‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग है। दोनों के बीच कुछ समय तक काफी तनातनी भी देखने के लिए मिली है। इसकी वजह से इनके फैंस के बीच भी सोशल वॉर होती रही है। ऐसे में अब ये जोड़ी ईसीएल 2024 में मैच में आमने-सामने है। एल्विश हरियाणवी हंटर्स के कप्तान हैं और मुनव्वर मुंबई डिसरप्टर्स के कैप्टेन हैं। इनके बीच मैच इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया और उनके बीच काफी नोकझोंक देखने के लिए मिली। लेकिन, बाद में एल्विश यादव को स्टेडियम में जान से मारने की धमकी मिल गई और फिर स्टेडियम को खाली करवा दिया गया।

ईसीएल 2024 में शेफाली बग्गा प्रेजेंटर थीं। उन्होंने दोनों कैप्टेन्स से बात भी की। इस बीच फील्ड पर एल्विश और मुनव्वर के बीच फनी अंदाज में बहस भी होती है। हालांकि, बाद में मैच शुरू किया जाता है। इस बीच एल्विश को मुनव्वर के खिलाफ खेलने की वजह से जान से मारने की धमकी मिल जाती है और ग्राउंड पर अधिकारियों के बीच हड़बड़ी मच जाती है। इसके बाद बिना किसी रिस्क के स्टेडियम को खाली करवा दिया जाता है और दोनों सेलिब्रिटी फिर बिना ऑडियंस के मैच को पूरा करते हैं।

भीड़ को खाली कराने के बाद स्टेडियम में केवल मैनेजमेंट मौजूद होता है। स्टेडियम के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें काफी सिक्योरिटी मौजूद नजर आती है। इसके बाद फैंस अपने चहेते मुनव्वर को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते नजर आते हैं।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

बहरहाल, अब अगर एल्विश यादव को धमकी के विवाद की शुरुआत की बात की जाए तो ये इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के दौरान शुरू हुआ था। इस बीच मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव के बीच बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी। दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाता और गले लगते नजर आए थे। वहीं, दोनों का याराना जरा फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने एल्विश को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। यहां तक कि कुछ लोग उन्हें हिंदू विरोधी भी कह दिया था। इसके बाद मुनव्वर को जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि, बाद में बढ़ते विवाद को देखते हुए एल्विश ने इस पर सफाई भी दी थी।