बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वो बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर को डेट और शादी करने को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने दूसरी मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उस समय एक्ट्रेस की उम्र 22 साल थी, जब उनकी मुलाकात अपूर्व से हुई थी।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अपूर्व को डेटिंग के बारे में बताया है कि कैसे वो दूसरी मुलाकात में उनसे शादी के लिए तैयार हो गई थीं। दिव्या कहती हैं कि ‘वो जब अपूर्व से मिली थीं तो उनकी उम्र महज 22 साल थी। दोनों एक पीजेंट में मिले थे, जिसकी विनर एक्ट्रेस थीं। पहली बार जब उन्होंने अपूर्व को देखा तो उन्हें लगा कि वो काफी स्ट्रिक्ट हैं। लेकिन जब बातचीत शुरू हुई तो उन्हें पता चला कि वो बेहद ही नर्म दिल के इंसान हैं।’

दूसरी डेट पर किया इजहार

इसके बाद दिव्या ने कंफर्म किया कि वो अपूर्व से दूसरी बार मुलाकात के लिए एक रेस्त्रां में गई थीं। दूसरी डेट में ही एक्ट्रेस ने अपूर्व से अपने दिल की बात कह दी थी। उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। इसे लेकर दिव्या कहती हैं कि ‘उन्होंने अपूर्व की ओर देखा और कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं।’ इस पर बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया, ‘शादी का ख्याल मेरे दिमाग में दूर-दूर तक नहीं है।’ वहीं, बिग बॉस विनर का रिएक्शन देखने लायक था। वो तुरंत जवाब देती हैं कि ‘तुम पागल हो गए हो?’ अपूर्व की हाइट और पर्सनैलिटी उनके पिता से मिलती है।

शादी के लिए नहीं तैयार थे अपूर्व

दिव्या के बॉयफ्रेंड ने आगे कहा कि ‘वो कभी भी शादी नहीं करना चाहते थे। वो आज भी शादी के आइडिया के खिलाफ हैं। लेकिन वो दिव्या से शादी के लिए तैयार हैं और उनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहते हैं।’ अपूर्व उस समय शादी नहीं करना चाहते थे। उन्होंने रिलेशनशिप से थोड़े दिनों के लिए ब्रेक लिया था। उस समय दिव्या उनसे शादी करने चाहती थीं लेकिन वो नहीं करना चाहते थे। वो खुद को डिफिकल्ट इंसान बताते हैं। इसके साथ ही दिव्या अग्रवाल ने ये भी बताया था कि कैसे वो पिता के निधन के बाद अकेला महसूस करने लगी थी और फिर कैसे उनकी मुलाकात वरुण से हुई।