शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस के घर में एक बार फिर से एंटर हो चुकी हैं। पुराने सीजन के मुकाबले शमिता शेट्टी इस वक्त शो में काफी आउटपुट दे रही हैं। ऐसे में दर्शक शमिता को और इंडिपेंडेंट देखना चाह रहे हैं। हाल ही में शमिता ने बिग बॉस के घर के अंदर अपने एक को-कंटेस्टेंट पर आरोप लगाया। शमिता शेट्टी ने बताया है कि निशांत भट्ट ने एक बार उनके साथ बदतमीजी की थी।
शमिता ने कहा कि वह और निशांत एक दूसरे को पहले से जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह निशांत को अच्छे से जानती हैं ऐसे में उनसे दूरियां बनाए रखना चाहती हैं। बिग बॉस के घर में इस वक्त शमिता शेट्टी की दिव्या अग्रवाल से काफी अच्छी बन रही है। ऐसे में बेड पर लेटे लेटे शमिता दिव्या को इस बारे में बताती हैं। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता कहती हैं- ‘मैं उस घटना का जिक्र बिलकुल नहीं करना चाहती पर निशांत ऐसा है कि उसने लिमिट क्रॉस कर दी थी उस वक्त। मुझे उस वक्त ये देख बहुत गुस्सा चढ़ गया था।’
शमिता ने आगे बताया कि – ‘मैंने उसी वक्त फौरन उसे हिदायत दे दी थी कि अब मुझसे कभी बात करने की हिम्मत न करे। तब से दूरियां बनाए रखती हूं। जब स्टेज पर मैं मिली उसे तब भी मेरा रिएक्शन ऐसा ही था कि ये, इसे मैं जानती हूं।’
View this post on Instagram
बता दें, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट साथ में काम कर चुके हैं। इस बारे में निशांत ने खुद बताया था। जब स्टेज पर करण जौहर ने निशांत से इस बारे में पूछा था कि क्या वह शमिता को पहले से जानते हैं? इस पर उन्होंने जवाब में हां कहा था और बताया था कि ‘हमने साथ में पहले काम किया है।’
निशांत डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 का हिस्सा रह चुके हैं। पेशे से निशांत एक कोरियोग्राफर हैं। शो की बात करें तो अभी शो को शुरू हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ है और घर में चिल्लम चिल्ली शुरू हो चुकी है। घर में दिव्या अग्रवाल औऱ प्रतीक सहजपाल के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। चाय को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया था।
इस बीच प्रतीक उन्हें फेक कह देते हैं, जिसके बाद अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी भी इस लड़ाई में कूद पड़ती हैं। शमिता ने प्रतीक के लिए कहा कि वह हर किसी के मुद्दे पर अपनी नाक घुसाते हैं। उन्हें केवल फुटेज चाहिए।