Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस 15 से पहले Bigg Boss OTT आया था, जिसकी विनर दिव्या अग्रवाल थीं। शो के होस्ट करण जौहर थे। दो साल बीत जाने के बाद अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस सीजन के लिए ‘लॉकअप’ विनर मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम और उनके भाई गुलशन को अप्रोच किया गया है। फिलहाल शो के कंटेस्टेंट्स के फाइनलिस्ट की लिस्ट सामने नहीं आई है।
खबर है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ को इस बार करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि बिग बॉस के दर्शकों के ऑल टाइम फेवरेट सलमान खान होस्ट करेंगे। सलमान बिग बॉस के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं और तमाम लोगों का मानना है कि शो के लिए उनसे बेस्ट होस्ट कोई नहीं हो सकता।
जानकारी के मुताबिक Bigg Boss OTT जून में शुरू होगा, हालांकि कलर्स या शो के मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो का प्रीमियर जल्द ओटीटी पर होने वाला है। शो का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
ओटीटी का पहला सीजन था हिट
बता दें कि इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थीं। उनकी क्रिएटिविटी इसी में उभरकर सबके सामने आई थी। उर्फी ने बिग बॉस के घर में अपने अतरंगी कपड़ों से सबको हैरान कर दिया था। वहां उन्होंने गार्बेज बैग से ड्रेस तैयार की थी। जिसे देख सब चौंक गए थे।
होस्ट संग भिड़ गई थीं दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी थी। वह अपने मुद्दों पर अड़ी रहती थीं और किसी न किसी से उनकी बहस भी होती थी। शमिता शेट्टी भी इस शो का हिस्सा थीं और दिव्या संग उनका छत्तीस का आंकड़ा था।
राकेश बपट संग प्यार में पड़ी थीं शमिता शेट्टी
ये सीजन प्यार भरा रहा था। शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। दोनों की लव स्टोरी इस सीजन में शुरू हुई लेकिन कुछ महीनों बाद ही उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और प्रतीक सेहजपाल की केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रही थी। सिंगर नेहा भसीन संग प्रतीक की नजदीकियों को लेकर शो काफी पसंद किया जा रहा था।