कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट इस शो से बाहर जा चुके हैं। ऐसे में शो में जीत को लेकर बचे हुए कंटेस्टेंस के बीच जमकर लड़ाई और तीखी बहस देखी जा सकती है।

वहीं हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आए। शनिवार को बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव को सलमान ने जमकर फटकार लगाई। वहीं पूजा भट्ट ने भी मनीषा रानी के बारे में काफी कुछ कहा, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी।

सलमान खान ने लगाई मनीषा रानी की क्लास

वीकेंड का वार में बेबिका धुर्वे को डांटने के बाद सलमान खान ने मनीषा रानी को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि मनीषा घर में आग लगाती हैं और लोगों को बढ़ावा देती हैं। सलमान ने एल्विश को फटकारा और वह रो रहे थे, उस वक्त जब मनीषा उन्हें मनाने गईं, तब सलमान ने उनसे गुस्से में कहा- तुम इरिटेट मत करो।

पूजा भट्ट ने मनीषा रानी को लेकर कही यह बात

दरअसल मनीषा रानी सलमान खान के जाने के बाद एलविश के पास जाती हैं वे काफी देर तक एलविश से बात करती हैं। पूजा भट्ट, मनीषा रानी को काफी देर से नोटिस कर रही होती हैं। जिसके बाद पूजा भट्ट अभिषेक से कहती हैं कि ये लड़की ही सब कर रही है। जब से आई है आग लगा रही है। पूरे घर के माहौल को निगेटिव कर दिया है। पूजा आगे कहती हैं कि अभी भी ये आग लगा रही है। “मनीषा का आग लगाना ना अब बहुत गंदा लग रहा है। इतना गंदा लग रहा है कि उसके साथ बैठने में अब मुझे घिन आ रही है और ये फीलिंग सब में है।”

पूजा भट्ट पर भड़के मनीषा के फैन

सोशल मीडिया पर पूजा और अभिषेक के बातचीत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और मनीषा रानी के फैन्स पूजा भट्ट को लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “तुम होती कौन हो, मनीषा से घिन करने वाली।” एक यूजर ने लिखा कि “पूजा भट्ट लगातार मनीषा रानी के बारे में गलत नजरिया बना रही हैं। हो सकता है कि मेकर्स यही चाहते हैं लेकिन एल्विश और मनीषा डिमोटिवेट मत होना। गलतियों से सीखना लेकिन जो हो वही रहना।”

एक यूजर ने कहा, “वाह, आम लोग उनकी सराहना करते हैं, क्योंकि बीबी टीम यही कर रही है। एक ही ग्रुप को निशाना बनाने पर कोई सवाल नहीं उठाएगा, है न?” एक यूजर ने लिखा कि “सबसे ज्यादा मेनुपुलेट करने वाली पूजा भट्ट मनीषा रानी की जान के पीछे फिर पड़ी हैं। उसे बिल्कुल भी कोई दिक्कत नहीं है कि जिया पूरी लड़ाई में खड़ी रहे और बेबिका को कुछ न कहे। अभि-एल्विश से कोई समस्या नहीं, लेकिन उसका मुख्य मुद्दा केवल मनीषा है। ऑब्सेस्ड मेनुपुलेटर।”