टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का ओटीटी शो को लेकर नई अपडेट सामने आई है। पिछले दिनों चर्चा थी कि कलर्स के साथ विवाद होने की वजह से इसे चैनल और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा। खबर थी कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का चौथा सीजन और रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ कैंसिल हो सकता है। हालांकि, अब अपडेट सामने आ रहा है कि दोनों में से कोई सा भी शो कैंसिल नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी जल्द ही अपने शो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं वहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसे प्रसारित किया जाएगा। इस बार ये कलर्स पर नहीं सोनी टीवी पर प्रसारित होगा लेकिन, पोस्टपोन हो सकता है। हालांकि, सोनी टीवी प्रसारित होने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

‘बिग बॉस ओटीटी’ को लेकर ये अपडेट्स हम नहीं बल्कि ‘बिग बॉस तक’ के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट में ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लेकर लिखा गया है, ‘ये शो कैंसिल नहीं हुआ है। लेकिन, इसे दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी चौथे सीजन को अगस्त तक शुरू किया जा सकता है। पहले इसे जून में प्रसारित किया जाना था। अब ये शो जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा या फिर किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।’

क्या है विवाद?

वहीं, अगर कलर्स टीवी के साथ विवाद की बात की जाए तो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ समय से कलर्स (वायकॉम 18) और एंडमॉल शाइन इंडिया (बिग बॉस मेकर्स) के बीच मतभेद चल रहे थे। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि चैनल, शो के फॉर्मेट, इनोवेशन और ब्रैंड पोजिशिनिंग में दखल अंदाजी कर रहा था। इसकी वजह से दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज आए और इसका सीधा असर ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर देखने के लिए मिला। वहीं, ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन की बात की जाए तो अभी इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। देखना होगा कि आगे क्या होता है और ‘बिग बॉस’ ‘खतरों के खिलाड़ी’ को किस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाता है। इसके साथ ही रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर चर्चा है कि इसकी शूटिंग 15 मई से शुरू होगी।

‘प्रोपेगेंडा वॉर चल रहा है’, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के शत्रुघन सिन्हा, कहा- ‘हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हैं?’