Bigg Boss OTT When and Where to Watch: बिग बॉस ओटीटी का मंच एक बार फिर से तैयार है, इसी 17 तारीख से आप ओटीटी पर बिग बॉस का मजा ले सकते हैं। सलमान खान इस बार बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी आप मुफ्त में JioCinema पर 17 जून, 2023 से देख सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था, मगर दूसरा सीजन सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। इस सीजन में आपको ड्रामा, गपशप और लड़ाई-झगड़े का डबल डोज़ दिखेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त में।

आईपीएल और असुर 2 की सफलता के बाद, JioCinema अब भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी लेकर आ रहा है। ओटीटी दिग्गज जियो सिनेमा ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार के साथ बिग बॉस ओटीटी के नए एंथम पर डांस करते हुए अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, “हर किसी के पसंदीदा सलमान खान भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो, बिग बॉस ओटीटी वापस लाने के लिए तैयार हैं! और इस बार, लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप।”

यहां देखिए प्रोमो

बिग बॉस ओटीटी के पिछले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं, जिन्होंने प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट और राकेश बापट को हराया था। पिछले सीजन में उर्फी जावेद भी नजर आई थीं जिन्हें शो के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। प्रतीक, निशांत और शमिता बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 में नजर आए थे और फिनाले तक भी पहुंचे थे, मगर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती थी।

बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन 42 दिनों तक चला था। दूसरे सीजन में कितने एपिसोड्स होंगे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लिए गौहर खान के देवर अवेज दरबार और महेश पुजारी, कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारुकी, राजीव सेन, पूनम पांडे, अनुराग डोभाल, संभावना सेठ और पूजा गौर के नाम को लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि ये सितारे इस बार के बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगे।