सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अदनान शेख अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी कर ली है। इससे पहले धूमधाम से उनकी उनकी हल्दी और संगीत का जश्न हुआ। अदनान बिग बॉस ओटीटी के सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचे थे, कुछ ही दिन वो वहां रहें और फिर वो एविक्ट हो गए। अब वो अपनी शादी की वजह से चर्चा में हैं।
हल्दी के लिए जहां आयशा और अदनान ने पीले रंग के कपड़ों में थे, वहीं शादी के लिए आयशा ने जहां हैवी गोल्डन-रेड लहंगा पहना है वहीं दूल्हे राजा सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं। दुल्हन ने अपना चेहरा फैंसी मास्क से ढका है और बाल खोले हुए हैं। फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अदनान ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर डांस कर रहे हैं। शादी के बाद अदनान अपनी होने वाली बेगम को फेरारी में लेकर निकलते हैं।
इससे पहले अदनान ने हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें अदनान हल्दी लगाए नजर आ रहे थे, मगर यहां भी उनकी वाइफ का चेहरा छिपा हुआ था। शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले आयशा ने मीडिया से और अपने गेस्ट से गुजारिश की थी कि वे उनका चेहरा रिवील न करें।
अदनान और आयशा की शादी में सना मकबूल, विशाल सिंह, शिवानी जैसे बिग बॉस के कंटस्टेंट्स पहुंचे थे। एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जश्न के बीच अदनान और आयशा इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं।
अदनान शेख और आयशा का वलीमा यानी कि वेडिंग रिसेप्शन कल यानी कि 25 सितंबर को होगा।