Bigg Boss OTT 2: सोशल मीडिया सेंसेशन अब्दू रोजिक अब बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। तजाकिस्तान के गायक अब्दू रोजिक बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री बन आ रहे हैं। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की है। अब्दू ने बिग बॉस 16 में देशभर को खूब एंटरटेन किया था और लोगों का दिल जीता था। अब दोबारा सबके प्यारे अब्दू लोगों का प्यार जीतने शो में वापस आ रहे हैं।

शो में जाने के लिए खुश हैं अब्दू

अब्दू रोजिक ने बिग बॉस ओटीटी में जाने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,”मैं बिग बॉस ओटीटी 2 में जाने और सभी का मनोरंजन करने के लिए और वहां के बेहतरीन लोगों से मिलने के लिए वास्तव में बहुत खुश हूं। बीबी ओटीटी ट्रेंड कर रहा है और मैं मेरे फेवरेट भाईजान और बाकी के लोगों से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। स्वागत नहीं करोगे हमारा?”

बिग बॉस 16 में अब्दू ने बनाये थे सच्चे दोस्त

अब्दू बिग बॉस 16 में साजिद खान, शिव ठाकरे, निमृत कौर, सुंबुल और एमसी स्टैन के अच्छे दोस्त बन गए थे। इनके अलावा भी बाकी के घरवाले अब्दू को बहुत प्यार करते थे। अब्दू न केवल बिग बॉस के टास्क करते थे, बल्कि घर के काम में भी हाथ बंटाते थे।

टीवी शो में नजर आएंगे अब्दू

अब्दू बिग बॉस ही नहीं हिंदी टीवी शो के साथ एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। वह ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ में शब्बीर अल्हूवालिया और निहारिका रॉय के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि वह कैमियो करेंगे, लेकिन उनका किरदार दमदार होने वाला है।//

साजिद खान के साथ करेंगे Long Son-Short Son शो

अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर में साजिद खान के साथ मजेदार शो करते थे। जिसका नाम उन्होंने ‘Long Son-Short Son’रखा था। अब ये शो हकीकत में आने वाला है। वहीं वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी नजर आएंगे। वह मेकर्स के साथ शो की शूटिंग भी कर चुके हैं।