Bigg Boss OTT 3 Written Update: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में अरमान मलिक की शादी के चर्चे खूब रहे हैं। उनकी दो शादियों को लेकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अरमान की पहली वाइफ पायल मलिक घर से बेघर हो गई हैं और कृतिका अब भी अरमान के साथ घर में डटी हुई हैं। शो में लड़ाई-झगड़े आम हैं। लेकिन, कभी-कभार कंटेस्टेंट्स अपनी हदें पार करके झगड़ते हैं। इस बीच खबर अरमान और विशाल पांडे को लेकर है। दोनों के बीच हाथापाई की खबर है। बताया जा रहा है कि अरमान और विशाल का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ खाना पड़ा।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देखा जा सकता है। वहीं, अब लाइव स्ट्रीमिंग में ही विशाल और अरमान के बीच बुरी तरह से झगड़े को देखा गया है। वैसे दोनों के बीच पहले से ही झगड़े होते रहे हैं लेकिन, इस बार बात थप्पड़ तक आ पहुंची है। द खबरी की ओर से पोस्ट शेयर की गई है। इसमें बताया गया है कि अरमान ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया है।

क्या थी थप्पड़ मारने की वजह?

दरअसल, इस थप्पड़ के पीछे की वजह विशाल का अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका में इंटरेस्ट दिखाने को माना जा रहा है। हाल ही में सोशल माीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विशाल कृतिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा था कि वो बिना मेकअप के अच्छी लगती हैं। वो लव कटारिया से बोलते दिखे थे कि इनको भाभी बोलना थोड़ा अजीब लगता है। उन्होंने कहा था कि कृतिका काफी सुंदर हैं।

वीकेंड का वार में खुली पोल

कहा जा रहा है कि अब जब ये बात वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक और कृतिका के सामने आई तो अरमान विशाल पांडे पर बुरी तरह से भड़क गए और बात थप्पड़ तक आ गई। इसके अलावा पायल मलिक ने भी बाहर से विशाल पर गुस्सा निकाला है। ऐसे में वीकेंड का वार एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस और शो के होस्ट अनिल कपूर इस पर क्या एक्शन लेते हैं और क्या कुछ होने वाला है। वहीं, देखना ये भी दिलचस्प होगा कि लोग विशाल को या फिर अरमान, किसे सपोर्ट करते हैं।