Sana Makbul Hospitalized: ‘इस प्यार को क्या नाम दू’, ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर रह चुकी सना मकबूल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस की तबीयत इस समय कुछ ठीक नहीं है और इसी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हालांकि, उनकी बीमारी के बारे में तो अभी डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी दोस्त आशना कांचवाला ने अस्पताल के बिस्तर से एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर की है और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

सना मकबूल की तबीयत हुई खराब

डॉ. आशना कांचवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सना की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ विनर अस्पताल के बैड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्हें ड्रिप लगी हुई है। ये फोटो शेयर करते हुए आशना ने कैप्शन में लिखा, “मेरी सबसे मजबूत दिवा, मुझे आप पर बहुत गर्व है। इतनी  ताकत और लचीलापन दिखाने के लिए, जबकि आप ऐसी गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं। इंशाल्लाह, आप इससे लड़ेंगे और मजबूत होकर उभरेंगे। अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूं। जल्द स्वस्थ हो जाओ, मेरा प्यार।”

कम उम्र में डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में रखा कदम, 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर छोड़ दी इंडस्ट्री, कुछ ऐसा रहा एक्ट्रेस का करियर | CineGram

ऑटोइम्यून की समस्या से जूझ रही हैं सना

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सना मकबूल ने खुद यह खुलासा किया था कि वह पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून समस्याओं से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि, उनके करीबी लोगों ने एक्ट्रेस की ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हुए उनकी अटूट शक्ति और धैर्य की सराहना की है। फिलहाल सना मकबूल ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है।

भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए सना ने शेयर किया, “मैंने अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से हाल ही में शाकाहारी बनना शुरू किया। बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज हूं। मुझे लीवर की बीमारी है, जिसका पता 2020 में लगा। इसके कोई खास लक्षण नहीं हैं। इसमें मेरे शरीर की कोशिकाएं अंग पर हमला कर रही हैं। तो मेरे मामले में, यह कभी-कभी ल्यूपस होता है। यह आपके गुर्दे को प्रभावित करता है या गठिया का कारण बनता है।”

‘हाउसफुल 5’ की रिलीज के बाद मास्क पहनकर सिनेमाघर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार, लोगों से मिला ऐसा रिव्यू