Bigg Boss OTT 3 Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर घोषित हो चुका है और ये खिताब सना मकबूल को मिली है। सना मकबूल जो शुरुआत से कहती आई थीं कि वो ये शो जीतने आई हैं आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया है। वह ये शो जीत गई हैं और उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। सना के साथ टॉप 2 में नैजी थे और दोनों के बीच मुकाबला बराबर का था।
सना मकबूल ने शो में कहा था कि वह इस शो को जीतना चाहती हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कई दिनों तक इस गम से उबर नहीं पाएंगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वह डिप्रेशन में चली जाएंगी। इसका घरवालों ने मजाक भी बनाया लेकिन सना ने कहा कि वह ऐसी ही हैं। उनके मन में कोई भी बात कई दिनों के लिए घर कर जाती है। हालांकि अब वह काफी खुश हैं क्योंकि जो वो चाहती थीं वो हो गया।
सोशल मीडिया पर पहले से ही रुझान आने शुरू हो गए थे और लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि सना ये शो जीतेंगी। कई सोशल मीडिया पेज पर ये दावा भी किया जा रहा था कि विनर कौन बनने वाला है। कुछ का कहना था कि नैजी विनर होंगे।
सना मकबूल ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया। वह टीवी शोज जैसे ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘विश’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। वह सीरीज ‘अर्जुन’ में भी काम कर चुकी हैं। कम ही लोग जानते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि सना मकबूल फेमिना मिस इंडिया में भी अपनी किस्मत आजमाने गई थीं। उन्हें ये खिताब तो नहीं मिला, लेकिन वह मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीती थीं।
अब तक होता है दुख
सना ने बिग बॉस में इस बात का जिक्र किया था और बताया था कि उन्हें हारना पसंद नहीं है। जब वह मिस इंडिया का खिताब नहीं जीती थीं तो वह बहुत डिप्रेस हो गई थीं। उस हार का दुख उन्हें आज भी होता है।