Bigg Boss OTT Season 3 Finale Winner Name 2024 Leaked: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। होस्ट अनिल कपूर आज विनर का ऐलान करेंगे। मगर फिनाले से पहले ही बिग बॉस के विनर का नाम लीक हो गया है। इस सीजन का विनर कौन बना है, चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख कौन घर लेकर जाने वाला है, इन सभी बातों का पता चल चुका है। कौन से 3 कंटेस्टेंट टॉप 2 में पहुंचने से पहले बाहर हो गए हैं, ये सब बातें सामने आ चुकी हैं।
Bigg Boss OTT Season 3 Winner LIVE: Watch Here
टॉप 2 से रणवीर शौरी समेत ये 3 कंटेस्टेंट्स हुए बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप फाइव फाइनलिस्ट में नेज़ी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन जैसे सितारे पहुंचे थे। मगर टॉप 2 में आने से पहले 3 प्रतियोगियों का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाले द खबरी ने बताया है कि साई केतन, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी घर से बेघर हो चुके हैं। साई जहां पांचवे नंबर पर निकले वहीं कृतिका चौथे नंबर पर घर से बाहर हो गईं। रणवीर शौरी सेकंड रनर अप बने और तीसरे नंबर पर घर से बेघर हो गए। इसके साथ ही टॉप 2 फाइनलिस्ट बने हैं नेज़ी और सना मकबूल।
सना या नेज़ी कौन घर ले जाएगा बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर शुरू होगा। फिनाले से पहले विनर का नाम लीक हो गया है और जा रहा है कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि सना ही अपने साथ बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले जाएंगी। वहीं रैपर नेज़ी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप बनेंगे। सना ट्रॉफी के साथ 25 लाख की प्राइज मनी, एक चमचमाती कार और कुछ गिफ्ट हैंपर्स भी मिलेंगे। फिलहाल लोगों की निगाहें फिनाले पर टिकी हैं।