बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ पहुंचे थे, मगर पायल मलिक घर से बेघर हो चुकी हैं। बाहर निकलकर वो उन सभी ट्रोल्स का जवाब दे रही हैं जो अरमान, पायल और कृतिका को लेकर किए जा रहे हैं। वहीं अब अरमान ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्हें भी घर से बेघर होना पड़ सकता है। लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक अरमान ने शो के कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया।

क्यों हुई थी अरमान और विशाल की लड़ाई?

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ मार दिया। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि विशाल ने लव कटारिया से कहा था कि उन्हें अरमान की पत्नी कृतिका पसंद है। अरमान को ये बात पता चली तो वो गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया, ये बिग बॉस के बॉन्ड का उल्लंघन है और अभी तक जितनी बार भी बिग बॉस के घर में हिंसा हुई है, हिंसा करने वाले को घर से बेघर होना पड़ा है। ऐसे में क्या अरमान मलिक भी घर से बाहर हो जाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

अब एक सूत्र ने खुलासा किया है कि अरमान मलिक को अभी तक बिग बॉस ओटीटी 3 छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया है, बल्कि अन्य प्रतियोगियों को आदेश दिया गया है कि वो ये तय करें कि अरमान को खेल में उनके साथ रहना चाहिए या नहीं। वहीं दूसरी तरफ पायल मलिक गेस्ट बनकर वीकेंड का वार में नजर आएंगी और वो विशाल पर आरोप लगाती नजर आएंगी। हालांकि विशाल की दोस्त समीक्षा सूद का कहना है कि क्या अब कोई किसी की तारीफ भी नहीं कर सकता है।

दरअसल विशाल ने लव कटारिया से कृतिका मलिक की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें भाभी अच्छी लगती हैं। विशाल ने इससे पहले कृतिका से कहा था, ‘मेकअप के बिना ज्यादा अच्छे लगते हो आप।’ वहीं लवकेश से विशाल ने कहा, भाभी सुंदर लगती है, मतलब अच्छे तरीके में बोल रहा हूं.’

विशाल पांडे और अरमान के बीच शुरुआत से ही नहीं बनी। अरमान की दो शादियों को लेकर विशाल कमेंट कर चुके हैं।

ये सितारे बिग बॉस में कर चुके हैं हिंसा

ये पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस में हिंसा हुई है, आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से सितारे हैं जो हिंसा कर चुके हैं।

अभिषेक कुमार

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड को शो में थप्पड़ जड़ दिया था। हिंसा की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था हालांकि बाद में घरवालों के वोट से वो वापस आ गए और बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप बने थे।

प्रियंका जग्गा

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने न सिर्फ घरवालों के साथ हिंसा की थी बल्कि सलमान खान से बहस भी की थी इस वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।

केआरके

बिग बॉस सीजन 3 में केआरके ने शो में फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा को बोतल फेंककर मार दी थी। जिसके बाद उन्हें शो से बेघर कर दिया गया था।

प्रियांक शर्मा

प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस 11 में आकाश को कई थप्पड़ मारे थे जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था।