Bigg Boss OTT 3 अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। अब घरवालों के असली चेहरे निकलकर सामने आ रहे हैं। दो हफ्ते बीत जाने के बाद कोई किसी से लड़ तो किसी के बीच दोस्ती गहरी हो रही है। वहीं बिग बॉस हाउस में कोई किसी को पसंद भी करने लगा है। हम बात कर रहे हैं विशाल पांडे की, उन्होंने खुद लवकेश को ये कहा है कि उन्हें कृतिका पसंद आ रही हैं।

लेटेस्ट एपिसोड में विशाल ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की और साथ में ये भी कहा कि इसके लिए वो शर्मिंदा हैं। ये सारी बात उन्होंने लव कटारिया के कान में कही।

विशाल, लवकेश और मुनीषा के साथ गार्डन एरिया में बैठकर बात कर रहे थे, तभी कृतिका वहां आती हैं। कृतिका को देख विशाल उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं, “आप मेकअप के बिना ज्यादा अच्छे लगते हो भाभी, सही बोल रहा हूं।” कृतिका इसपर स्माइल करते हुए वहां से चली जाती हैं।

Also Read

कृतिका के जाने के बाद विशाल लवकेश से कहते हैं, “एक चीज के लिए गिल्टी (शर्मिंदा) हूं मैं यहां पर।” जब लवलेश उनके पूछते हैं कि वो क्या बात है। तो विशाल खुलेआम बोलने से कतराते हैं। इसके बाद विशाल, लवकेश से कहते हैं “अरे मतलब वैसा गिल्टी नहीं, उस चीज का… अरे यार नहीं बता सकता।” फिर लवकेश उनसे पूछते हैं तो विशाल उनके कान में फुसफुसाते हुए कहते हैं, “भाभी सुंदर लगती है। अच्छे ढंग में बोल रहा हूं।”

बाद में, जब कृतिका ने विशाल और लवकेश को अपने कॉफी मग लेने के लिए बुलाया, तो विशाल ने लवकेश को जाने के लिए कहा क्योंकि वह उससे नजरें नहीं हटा पा रहा था। बात अगर इस शो के अन्य कंटेस्टेंट्स की करें तो इस हफ्ते सना मकबूल, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, मुनिषा खटवानी, अरमान मलिक और साई केतन राव नॉमिनेटेड हैं।