Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले आज है, और इस सीजन को आज अपना विनर मिल जाएगा। वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं। विशाल पांडे का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक को टैग दिया है। एक इंटरव्यू में जब विशाल पांडे से अरमान, कृतिका, पायल और बिग बॉस ओटीटी 3 के अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछा गया और उन्हें एक टैग देने को कहा तो जानिए विशाल ने क्या कहा?
अरमान को विशाल ने कहा बैल बुद्धि
विशाल पांडे ने अरमान मलिक को हैशटैग बैल बुद्धि कहा। कृतिका मलिक को विशाल ने हैशटैग नौ ब्रेन कहा। पायल मलिक को विशाल ने हैशटैग सेंसलेस कहा है। लवकेश को विशाल ने हैशटैग ब्रदर कहा। सना मकबूल को विशाल पांडे ने हैश टैग मकबूलू। अदनान को विशाल ने फ्रेंड का टैग दिया। एल्विश को विशाल ने हैशटैग सी यू सून कहा। फैजू को विशाल ने हैशटैग वाट्सअप कहा। नेज़ी को विशाल ने ‘हैशटैग क्या बोलते बा’ कहा। वहीं रणवीर शौरी को विशाल पांडे ने हैशटैग चालाक लोमड़ी कहा। साई केतन को विशाल ने साइड केतन का टैग दिया।
विशाल पांडे एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर हैं। विशाल ने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था। समीक्षा सूद और भाविन के साथ तीन तिगाड़ा हैशटैग के साथ वीडियो बनाया करते थे। तीनों का यूट्यूब चैनल भी है। बाद में टिकटॉक भारत में बैन हो गया तो तीनों ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू किया, मगर फिर तीनों को अलग-अलग काम मिलने लगे और अब साथ में वीडियोज बनाने बंद कर दिए। लेकिन तीनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है। विशाल पांडे को जब अरमान मलिक ने थप्पड़ मारा था तब समीक्षा सूद ने खुलकर विशाल के सपोर्ट में पोस्ट किए थे।