‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में जाने के बाद चंद्रिका दीक्षित उर्फ दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल की इमेज ही बदल गई। लोगों ने उनके बारे में और करियर के बारे में जाना। उनका कहना है कि अगर उनके पास कोई 10 मिनट के लिए भी बैठ जाए तो उनके लिए उसका ऑपिनियन पूरी तरह से बदल जाएगा। चंद्रिका ने 24 दिन घर में बिताए। ऐसे में अब उन्होंने शो में बिताए दिनों और अनुभव के बारे में इंडियन एक्सप्रेस को बताया। इस दौरान वड़ा पाव गर्ल ने ये भी बताया कि वो अब भी वड़ा पाव का स्टॉल लगाएंगी या नहीं। वहीं, चंद्रिका ने विशाल पांडे को लेकर भी कहा कि उनके पास रहने पर वो असहज हो जाती हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
‘बिग बॉस’ की जर्नी को लेकर चंद्रिका ने कहा, ‘मैंने अपने 3 साल के बच्चे और पति के बिना 3 हफ्ते उस घर में बिताए। ये मेरे लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा। वहां जाने के बाद मेरी इमेज पूरा तरह से बदल गई है। लोगों ने सिर्फ एक साइड देखा कि मैं लड़ती हूं। लेकिन, किसी ने ये नहीं देखा कि मैं क्यों लड़ी। किसी ने नहीं देखा कि मैं कितनी लविंग और केयरिंग रही।’ वहीं, वड़ा पाव गर्ल से 24 दिनों के बाद बेटे से मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उससे 24 दिन दूर रही। मैं 10 बजे से 1 बजे तक काम करती हूं फिर भी मुझे मेरा बेटा चाहिए होता है। उसे गले लगाकर सोती हूं। मैं बेडरूम में नहीं जाती थी क्योंकि इसके पास जाने से मुझे मेरे बेटे की याद आती थी और वो बीमार था। भगवान का शुक्र है कि मुझे शो से बाहर कर दिया गया है। वो मुझसे चिपक गया है। बहुत डरा हुआ है। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं।’
शो से बाहर आने के बाद लगाएंगी स्टॉल?
इसके अलावा, इंटरव्यू में चंद्रिका से उनके स्टॉल लगाने को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘वड़ा पाव बेचने से ही मेरी पहचान बनी है। ये मेरा अस्तित्व है। जब मुझे मेरी जॉब से निकाल दिया गया था तो यही मेरी पहचान बना। इसलिए मैं इसे जारी रखूंगी लेकिन मैं अब आगे तरक्की के बारे में भी सोचूंगी।’
विशाल पांडे के बारे में बोलीं चंद्रिका दीक्षित
शो में आपने देखा होगा कि बीच में दो बड़े मुद्दों पर बवाल मचा था। पहला विशाल पांडे का अरमान मलिक की वाइफ कृतिका पर कमेंट करना और दूसरा चंद्रिका को साई द्वारा मसाज ऑफर करना। ऐसे में वड़ा पाव गर्ल ने शो से बाहर आने के बाद विशाल पांडे को लेकर कहा, ‘मैं विशाल पांडे के आस-पास होने से असहज महसूस करती थी। क्योंकि उन्होंने एक लड़की का अपमान किया था। मैंने बस अपना प्वॉइंट रखा, मैंने कभी किसी को भी विशाल के पास जाने से नहीं रोका। ये मैटर एक पति और पत्नी के बीच का था। मैं कभी भी अरमान के लिए खड़ी नहीं थी। मैंने सिर्फ कृतिका के लिए खड़ी थी। एक लड़की को उसकी बॉडी से जज किया जा रहा था, जो कि सही नहीं था।’