‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले नजदीक है। शो में लोगों की इक्वेशन बदलते देखी गई, लेकिन जो लोग शुरू से आखिर तक दुश्मन बने हैं, वो हैं सना मकबूल और रणवीर शौरी। दोनों के बीच अक्सर अनबन देखी जाती है, अब दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट तक किए। हाल ही में, मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया, जिसमें रणवीर शौरी और सना मकबुल- लवकेश कटारिया के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। इसके अलावा लाइव में सना को रणवीर के बारे में काफी कुछ कहते देखा गया।
रणवीर को सना से कहते देखा गया, “एक एग्जांपल दो जहां मैंने बदतमीजी की हो तुमसे।” तुरंत सना कहती हैं, “मेरे साथ तो बहुत सारे मौके हुए हैं रणवीर जी।” रणवीर कहते हैं, “जब मैंने आपको बोला अपनी नागिन जैसी आंखें मत दिखा, उसके पहले आपने क्या कहा था, वो याद है आपको?”
सना ने कहा, “मैंने भी आपसे तू तड़ाक से बात की थी, मैंने आपको बुड्ढा बोला था।” इसपर रणवीर कहते हैं, “वो पहले बदतमीजी नहीं हुई? तुम पहले बदतमीजी करती हो, फिर सुनती हो फिर रोती हो कि इसने मेरे को ऐसा बोला। ये होता है बार-बार। सवाल यहां पहल कौन करता है।”
सना ने किया रणवीर के बेटे पर कमेंट
इसके अलावा सना मकबूल ने रणवीर शौरी के बेटे पर भी कमेंट किया। सना ने रणवीर से पूछा, “बेटा यूएस में है आप यहां क्या कर रहे हो?” ये सुनकर रणवीर भड़क गए और उन्होंने कहा कि ये है गटरछाप। ‘ये है गटर छाप मेरे बेटे को झगड़े में ला रही है।’
दोनों के झगड़े के बाद सना को नैजी के साथ रणवीर को लेकर बात करते देखा गया। सना ने कहा कि रणवीर उनके लिए मर चुके हैं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता उनके होने या न होने से। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रणवीर उन्हें गटर छाप कहते हैं, अगर वह गटर छाप गिरी पर आ गई तो रणवीर पूरे नेकेड हो जाएंगे। सना ने दावा किया कि वह रणवीर के बारे में बहुत सी बातें जानते हैं।