Bigg Boss OTT 3: दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक इस वक्त ‘बिग बॉस’ के घर में हैं। अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में एंट्री ली थी, जिनमें से पायल शुरुआत में ही एविक्ट हो गई हैं और कृतिका अब तक अरमान के साथ शो में बनी हुई हैं। ये दोनों शो में अपना 100% दे रहे हैं और बाहर पायल जमकर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। कई दिनों तक ये सब झेलने के बाद पायल ने ट्रोल करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है।
पायल ने उन्हें और उनके परिवार के बारे में भला बुरा कहने वालों के खिलाफ मानहानि का केस किया है, जिन-जिन लोगों के खिलाफ पायल ने एक्शन लिया है, उन सबको लीगल नोटिस भेजा जाएगा। पायल ने अपने वीडियो में खुद इसकी जानकारी दी है।
पायल ने अपने वीडियो में कहा है, “ट्रोलिंग चल रही थी मुझे ट्रोलिंग से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि जब इंसान बढ़ता है तो उसे ट्रोलिंग सबसे पहले मिलती है। पर अब मुझे बहुत सारी धमकियां आ रही हैं और जो लोग भी ये कर रहे हैं, जो मुझे डिफेम कर रहे हैं या मेरे परिवार को डिफेम कर रहे हैं, उनके लिए मैं यहां सीधा-सीधा मानहानि का केस करने आई हूं। अब जो भी होगा आपको खुद भुगतना पड़ेगा क्योंकि आप ही लोग कर रहे हैं ये सब। मैंने यहां नाम दे दिया है जिस-जिस का नाम दिया है उनको बहुत जल्द नोटिस मिल जाएगा।”
पायल लेना चाहती हैं तलाक?
बता दें कि पायल, अरमान और कृतिका के रिश्ते को लेकर उन्हें भर-भरकर गालियां सुनने को मिल रही हैं। लोग मलिक परिवार को इतना भला बुरा बोल रहे हैं कि पायल ने अरमान और कृतिका से अलग होने का फैसला ले लिया था। पायल ने कहा था कि वह अपने बच्चों को लेकर चली जाएंगी और अरमान को तलाक दे देंगी। हालांकि उनके कुछ फैंस और परिवार ने उन्हें समझाया कि शो के बाद सब ठीक हो जाएगा, जब अरमान और कृतिका घर आएंगे तीनों फिर साथ में खुश रहेंगे।
अरमान-कृतिका का इंटीमेट वीडियो वायरल
कुछ दिन पहले बिग बॉस के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अरमान और कृतिका एक साथ बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे थे। वीडियो में इसके बाद दो लोगों को मेकआउट करते हुए दिखाया गया और दावा किया जा रहा था कि अरमान और कृतिका ने कैमरे के सामने ये सब किया। हालांकि बाद में मेकर्स की तरफ से कहा गया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और जिसने भी ऐसा किया उसके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया गया है।