Bigg Boss OTT 3 Grand Final: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो अपने अंतिम पड़ाव में है। ये फिनाले से महज कुछ कदम ही दूर है। ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है। घर में केवल 7 कंटेस्टेंट ही बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए तगड़ा कॉम्पिटीशन देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच कंटेस्टेंट्स के लिए घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया कर्मी ने उनसे तीखे सवाल किए। मीडिया ने कइयों की पोल भी खोली। इस दौरान अरमान मलिक एक बार फिर से अपनी दोनों शादियों को लेकर सवालों के घेरे में नजर आए। उन्हें खरी-खोटी सुननी पड़ी। पायल का घड़ तोड़ने के लिए कृतिका को ‘डायन’ तक कहा गया। इसी बीच अरमान से ये सवाल भी किया गया कि वो दोनों पत्नियों में किसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। चलिए बताते हैं इस पर उनका क्या रिएक्शन आया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन एक्सप्रेस.कॉम की ओर से सवाल किया गया कि अरमान मलिक, पायल ये फिर कृतिका किसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं? इस पर यूट्यूबर की दूसरी वाइफ कृतिका ने जवाब दिया कि पायल और वो दोनों ही अरमान के लिए बराबर हैं। कृतिका ने दावा किया कि ऐसा नहीं है कि अरमान किसी एक को ज्यादा प्यार करते हैं। उनका मानना है कि पायल जल्दी से घर से बाहर हो गई थीं तो सिर्फ वही उनके साथ रह गईं। इसलिए वो एक पति के तौर पर उनके करीब रहे थे। इतना ही नहीं, कृतिका ने ये भी कहा कि अरमान कभी भी उन पर या फिर पायल पर अपने फैसले नहीं थोपते हैं।
पहली वाइफ के तलाक के फैसले पर अरमान का रिएक्शन
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरमान मलिक को उनकी पहली वाइफ पायल के तलाक के फैसले के बारे में भी जानकारी दी गई कि वो बाहर जाने के बाद उनसे तलाक लेने की बात कर रही हैं। ये सुनने के बाद यूट्यूबर बड़ा झटका लगा है। हालांकि, पायल ने फिर से अरमान के साथ तलाक के फैसले को बदल दिया है। पीसी के बाद अरमान को रणवीर शौरी से बात करते हुए देखा गया था। उन्होंने मीडिया के सवालों को लेकर कहा कि सबको सिर्फ मसाला चाहिए बस। इसलिए, वो ये सब कर रहे हैं।
टूट गए अरमान मलिक
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों के बाद अरमान मलिक काफी टूटे हुए नजर आए। वहीं, कृतिका को दोस्त का घर तोड़ने के आरोप के बाद रोते हुए देखा गया। उन्हें इसके लिए कहा गया, ‘डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है।’ ये सब बातें सुनकर वो बाद में रोते हुए नजर आईं। पीसी के बाद कृतिका मलिक से बात करते हुए अरमान ने ये तक कह दिया कि उन्हें अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी को नहीं जीतना है और वो अब इस घर से बाहर जाना चाहते हैं। अरमान ने इसकी वजह के बारे में कहा, ‘इससे लोगों को लगेगा कि ये समाज को क्या मैसेज देना चाहता है? ये क्या प्रमोट करना चाहता है? एक ऐसा आदमी शो जीत गया जो ऐसा है वैसा है।’ इस पर कृतिका ने कहा कि लोगों की सोच को नहीं बदला जा सकता है। वहीं, अरमान ने फिर से कहा कि वो इन सब सवालों से थक गए हैं और घर से नॉमिनेट होना चाहते हैं।