रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे हैं। इसमें से पायल शो से एविक्ट हो चुकी हैं और कृतिका अब भी घर में पति अरमान के साथ जमी हुई हैं। हाल ही में विशाल पांडे ने कृतिका के लिए अपने दिल की बात कही थी। इसके बाद घर में काफी बवाल मचा था और अरमान ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था। इसी बीच पायल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लेस्बियन कहे जाने पर ट्रोल्स को जवाब दिया है।
दरअसल, अक्सर सोशल मीडिया पर पायल मलिक और कृतिका मलिक को ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। दोनों को बॉन्ड की वजह से ट्रोल्स उन्हें कई बार लेस्बियन तक कह देते है। जबकि अरमान से उनके बच्चे भी हैं। इतना ही नहीं, लोग उनकी शादी को मानते तक नहीं हैं और इस गैर-कानूनी बताया है। ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद पायल मलिक लगातार ट्रोल्स का सामना कर रही हैं। पायल और कृतिका अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और वो एक-दूसरे के बेहद ही क्लोज हैं। उनके रिश्ते को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। यहां तक कि उन्हें लेस्बियन तक कह दिया जाता है। ऐसे में अब उन्होंने इस पर गुस्सा निकाला है। अपने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए पायल ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
पायल मलिक ने दिया रिएक्शन
पायल ने अपने व्लॉग में कहा, ‘क्या घर में दो सगी बहनें होती हैं अगर उनमें प्यार होता है, क्या आपकी नजरों में वो लेस्बियन हैं?’ हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में सभी ने देखा कि कैसे पायल ने शो में जाकर विशाल पांडे की पोल खोली और बताया कि कैसे उन्होंने कृतिका के लिए कथित तौर पर विवाद शब्द बोले थे। इसके बाद अरमान ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था। फिर टीवी के कई सेलेब्स ने विशाल को सपोर्ट किया था और अरमान मलिक को क्रिमिनल साथ ही उनकी शादी को अवैध बताया था। स्टार्स उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल उठा चुके हैं।
नॉमिनेट हैं अरमान मलिक
थप्पड़ कांड के बाद अरमान मलिक को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें बिग बॉस से डांट भी पड़ी थी। वहीं, हिंसा करने की वजह से उन्हें बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था। इन सबके बावजूद एक बार फिर से विशाल और अरमान के बीच हाल ही में बहस देखने के लिए मिली है। विशाल, अरमान को फूटी आंख ने सुहा रहे हैं।