रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ काफी चर्चा में है। शो में अरमान मलिक अपनी दोनों वाइफ कृतिका और पायल के साथ पहुंचे थे। शो में शुरू से ही उनकी शादी पर सवाल उठते रहे हैं। घर से पायल को एविक्ट कर दिया गया है। वहीं, अब अरमान और कृतिका साथ में बचे हैं। ऐसे में हाल ही में दोनों का एक इंटीमेट वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। इस वीडियो के बाद लोगों ने यूट्यूबर को शो से बाहर करने की मांग भी की थी। इसी बीच अब उनकी पहली वाइफ पायल का रिएक्शन भी सामने आया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, पति अरमान मलिक और कृतिका का इंटीमेट वीडियो देखने के बाद पायल मलिक ने एक नया व्लॉग शेयर किया है। इसमें वो कहती दिख रही हैं कि अरमान और कृतिका के वायरल वीडियो पर एक चीज क्लियर करना चाहती हैं कि लोग इसे लेकर जिस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने भी वीडियो देखा है और इसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि ये वीडियो एडिटेड किया गया है। पायल ने उनके वीडियो को एडिटेड बताया है।
पायल बताती हैं कि वो इस शो के घर में रहकर आई हैं और अच्छे जानती हैं कि वहां पर कौन सी चीज कहां पर है? उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में जो बेड दिखाया गया है और उसके ऊपर जो लैंप लगे हैं वो शो के घर में नहीं है बल्कि वहां पर बस एक कैमरा और लाइटें हैं। कोई लैंप नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रजाई की बात है तो उसे ध्यान से देंगे तो वो रजाई नहीं है, जो शो के घर में ओढ़ती थीं। अरमान की पहली वाइफ कहती हैं कि इस वीडियो को सिर्फ वही पहचान सकता है जो इस घर में रहा हो या फिर अगर इस वीडियो को ध्यान से देखा हो।
अलग होने पर बोलीं पायल मलिक
इतना ही नहीं, पायल मलिक ने अरमान से अलग होने की वजह को लेकर कहा कि उनके अलग होने के कारण बहुत सारे हैं। उन्होंने कहा कि जो चीजें नहीं थीं उसे भी लोगों ने जोड़ दिया है। पायल आगे कहती हैं कि वो इस वीडियो के बारे में इसलिए बात कर रही हैं क्योंकि उनका बेटा चीकू बहुत छोटा है अगर वो ये वीडियो देखेगा तो उसके दिमाग पर किस तरह से असर होगा। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए विनती भी की कि लोग उनकी फैमिली को इतना गंदा ना करें और जो चीजें नहीं हैं उसको एडिट करके ऐसा ना बनाएं, जिससे लोग बकवास करें।
पायल मलिक ने किया दावा
इसके साथ ही अंत में पायल मलिक ने लोगों पर निशाना भी साधा है और कहा कि अगर बदनाम करना है तो इस हद तक कर दो कि लोगों को सच नहीं पता है तो इससे उन्हें यही सच लगने लगे। पायल ने ये भी दावा किया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अरमान और कृतिका का नहीं है।