रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में पिछले काफी समय से अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की दो शादियों का विरोध किया जा रहा है। वहीं, घर में आए दिन किसी ना किसी के बीच तीखी बहस भी देखने के लिए मिल रही है। अरमान और विशाल पांडे के बीच अक्सर ही झगड़ा देखने के लिए मिला है। इसी बीच यूट्यूबर ने विशाल को तमाचा जड़ा। वजह है कि उन्होंने उनकी दूसरी वाइफ कृतिका में इंटरेस्ट दिखाया था। उनके लिए अपने दिल की बात कही थी। ऐसे में तमाचा तो पड़ा ही साथ ही अरमान की पहली वाइफ पायल मलिक ने भी उन पर आरोप लगाए हैं। इसकी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।
दरअसल, जियो सिनेमा से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की हर दिन कोई ना कोई वीडियो क्लिप शेयर की जाती है। ऐसे में दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पायल मलिक घर में आती हैं और विशाल पांडे पर आरोप लगाती हैं। वो बतौर मेहमान शिरकत कर घरवालों को बताएंगी कि विशाल, कृतिका को बुरी नजर से देखते हैं। पायल घरवालों से कहती हैं, ‘विशाल ऑन कैमरा आपने कुछ ऐसी बात बोली थी, जो मेरे हिसाब से बहुत गलत थी।’ इसके बाद अनिल कपूर उन्हें वो कही हुई बात याद दिलाते हैं। इसके बाद विशाल इस पर सफाई भी देते हैं कि उनका इंटेंस गलत नहीं था। इस पर अनिल कपूर कहते हैं कि अगर अच्छे इंटेंसन से बोला तो कान में बोलने की क्या जरूरत थी। इस पर गुस्से से लाल अरमान मलिक ने कहा, ‘कोई भी चोर अपने आपको चोर थोड़ी बोलता है।’
पायल ने विशाल पर लगाया आरोप, अरमान ने जड़ा तमाचा
इतना ही नहीं, पायल विशाल पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, ‘विशाल, कृतिका को बुरी निगाह से देखता है।’ यही नहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बाद में विशाल से अरमान गुस्से में बात कर रहे होते हैं। दोनों के बीच कहा सुनी होती है और इस बीच वो विशाल पांडे को तमाचा जड़ देते हैं। इसके बाद अब देखना और भी दिलचस्प हो गया है कि बिग बॉस के घर का नियम का उल्लंघन किया गया है तो अरमान को क्या सजा मिलती है? वो शो में रहते हैं या फिर इससे बाहर जाते हैं।
क्या बोले थे विशाल पांडे?
बहरहाल, अगर विशाल पांडे के स्टेटमेंट के बारे में बात की जाए तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें विशाल और लव कटारिया आपस में बातें कर रहे होते हैं। वहीं, उनके पास कृतिका भी खड़ी होती हैं। वो उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं, ‘भाभी आप बिना मेकअप के ज्यादा सुंदर लगती हो।’ इसके बाद जब वो वहां से चली जाती हैं तो विशाल, लव कटारिया के कान में कहते हैं, ‘भाभी बहुत सुंदर लगती हैं और उन्हें भाभी कहने का मन नहीं करता है।’