रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ अपने फिनाले के अंतिम पड़ाव में हैं। शो में ट्रॉफी के लिए 7 कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई है। इसमें रणवीर शौरी, रैपर नैजी, सना मकबूल, साई केतन राव, लव कटारिया, अरमान मलिक और कृतिका मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स घर में बचे हैं। ऐसे में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स की बैंड बजाने के लिए मीडिया कर्मी शो में पहुंचने वाले हैं और अपने तीखे सवालों से वार करते दिखाई देने वाले हैं। अरमान मलिक और कृतिक की शादी को लेकर सवाल उठेंगे साथ ही सना मकबूल और नैजी भी इससे नहीं बचने वाले। उनके रिश्ते पर भी सवाल उठेंगे, जिसका प्रोमो सामने आया है। इसमें नाजी एक मीडिया कर्मी को धमकी देते नजर आ रहे हैं।

जियो सिनेमा के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में मीडिया कर्मी नेजी और सना मकबूल के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं। नैजी से सवाल किया जाता है, ‘एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं?’ इस पर नैजी जवाब देते हैं, ‘मैं कुछ और कर रहा हूं। मैं अपने तरीके से चल रहा हूं।’ इसके बाद फिर से उनसे तीखा सवाल किया जाता है, जो उनकी दोस्त सना मकबूल से जुड़ा होता है। मीडिया कर्मी पूछती हैं, ‘वो तो डंके की चोट पर बोलती हैं कि मेरा कोई दोस्त नहीं है। क्या आपको नहीं लगता है कि वो यूज कर रही हैं?’ इसके जवाब में नैजी कहते हैं, ‘मेरी वाइब मैच करती है।’

रिश्ते पर उठा सवाल तो दे डाली धमकी

इतना ही नहीं, एक और मीडिया कर्मी द्वारा नैजी और सना मकबूल के रिश्ते पर सवाल उठाया जाता है तो इस पर वो भड़क जाते हैं और सरेआम धमकी दे डालते हैं। उनसे पूछा जाता है, ‘क्या कर रहे हैं आप अभी तक?’ इस पर वो भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘जितना बोलना चाहिए उतना ही बोलते हैं। समझ रहे हो।’ इसके बाद जर्नलिस्ट की ओर से सीधे सना मकबूल संग उनके रिश्ते पर सवाल उठा दिया जाता है, ‘सना मकबूल के साथ आप कितना प्यार में हैं?’ इस पर नैजी आगबबूला हो जाते हैं और आपा खो देते हैं। वो कहते हैं, ‘कुछ भी क्या बोल रहे हो? ज्यादा फ्री मत हो समझा ना।’ वहीं, मीडिया कर्मी कहते हैं कि ऐसे धमकी नहीं दे सकते हो तो नैजी कहते हैं, ‘तू क्या बोल रहा है मुझे?’

अब ऐसे में प्रोमो इतना धमाकेदार है तो एपिसोड कितना होगा। एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है? धमकी पर क्या रिएक्शन होता है। इस एपिसोड को आज यानी कि रविवार के वीकेंड का वार में टेलीकास्ट किया जाएगा।