रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। इसका ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है। इसके पहले शो में काफी ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहे हैं। बीते दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें अरमान मलिक और कृतिका मीडिया के निशाने पर दिखे थे। उन्हें तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब घर में ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी एंट्री करने वाले हैं। इनका प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो घरवालों को रोस्ट करते हैं। वहीं, कृतिका उनके तीखे सवालों पर रोने लगती हैं। चलिए बताते हैं आखिर क्या हुआ।
सोशल मीडिया पर सामने आए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर घर में आते हैं और घरवालों से तीखे सवाल करते हैं। उनके दो वीडियो सामने आए हैं। एक जियो सिनेमा से प्रोमो शेयर किया गया है तो दूसरा लाइव फीड से एक क्लिप शेयर की गई है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर पूछते हैं, ‘आप जिस तरह से खुद को एक्सपोज करती हैं सोशल मीडिया पर तो यहां क्या प्रॉब्लम आ जाती है जब कोई तारीफ करता है तो?’ यहां कॉमेडियन ने विशाल पांडे द्वारा उनकी तारीफ करने के विवाद पर सवाल किया। हालांकि, इसका जवाब कृतिका एपिसोड में देते हुए नजर आने वाली हैं।
रिश्तों पर बोलीं कृतिका
इसके साथ ही दूसरी वीडियो क्लिप में कृतिका को उनके रिश्तों पर बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें मुनव्वर फारूकी ने कृतिका से पूछा कि क्या पायल ने जो अपने जीवन में झेला है, क्या उससे भी ज्यादा उनको झेलना पड़ा है? इस पर कृतिका ने जवाब देती हैं, ‘पायल ने ज्यादा फेस किया है। उनको इनके साथ 11 साल हो चुके हैं और मुझे 7 साल। उसने ज्यादा फेस किया है। लेकिन मैं खुद को पायल से कम्पेयर नहीं कर सकती।’ इस पर कॉमेडियन ने उनकी इस ईमानदारी की तारीफ की।
कृतिका बोलीं- ‘टूट जाऊंगी’
इसके बाद कृतिका को मुनव्वर से बात करते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के सवालों ने काफी इफेक्ट किया है। वो जानना चाहती हैं कि उनके परिवार में सब ठीक है या नहीं। कृतिका कहती हैं, ‘वो बात मुझे खाए जा रही है। मुझे ऐसा लग रहा है कि बस मैं बाहर जाऊं और मेरी फैमिली से मिलूं। कल मेरी इसी वजह से तबीयत भी खराब हो गई थी यही सोच सोचकर। जो टाइम मैंने फेस किया है, डेढ़ साल। मैंने, पायल ने, अरमान जी ने, जो टाइमस फेस किया है ना, मैं नहीं चाहती कि वो टाइम दोबारा आए। नहीं तो टूट जाऊंगी मैं।’