रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों काफी चर्चा में है। कभी कंटेस्टेंट्स के बीच हुए विवादों को लेकर तो कभी ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की वजह से। इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड काफी ड्रामे से भरा रहा। विशाल को थप्पड़ मारने से लेकर कंटेस्टेंट्स को डांटे जाने तक बहुत कुछ देखने के लिए मिला है। शो अपने तीसरे सप्ताह में है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है तो चलिए आपको बताते हैं उसके बारे में कि वो कौन है।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है। इसके बाद फैंस पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि अदनान शेख बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेने वाले हैं।

अब अगर अदनान शेख के बारे में बात की जाए तो वो 27 साल के हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 11.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं, अदनान के यूट्यूब पर 568 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि अदनान अपने अजीबोगरीब मजेदार वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। वो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

क्या है अदनान शेक की नेटवर्थ?

बहरहाल, इन सबसे परे अदनान की नेटवर्थ और कमाई के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि वो साल भर में 1.20 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। यहीं ही नहीं, कहा जा रहा है कि वो शो में आने के लिए एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज भी करने वाले हैं। अदनान की कुल नेटवर्थ 7 करोड़ बताई जा रही है। वो एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। हालांकि, अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

अरमान ने जड़ा था विशाल को थप्पड़, हुए नॉमिनेट

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हाल ही में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच तगड़ा झगड़ा देखने के लिए मिला था। विशाल ने कृतिका मलिक के बारे में कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पायल मलिक ने शो में आकर उन्हें फटकारा था और सबके सामने उनकी पोल खोली थी। इसके बाद होस्ट अनिल कपूर ने भी उन्हें डांटा था। बाद में अरमान और विशाल में बहस हुई तो यूट्यूबर पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद अरमान को सजा के तौर पर बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।