Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड फिनाले के ठीक पहले अरमान मलिक बाहर हो गए हैं और उनके एविक्शन से उनकी पहली पत्नी पायल काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा है कि ठीक हुआ उनके पति शो से आउट हो गए हैं, क्योंकि ट्रोल्स इसी की दुआ कर रहे थे। वहीं शो के बाद अरमान मलिक ने कहा है कि वह चाहते हैं रणवीर शौरी जीतें। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी शो में हैं, लेकिन फिर भी वह चाहते हैं कि ये ट्रॉफी उनके दोस्त जीते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह खुद ये शो जीतते तो वह विनिंग अमाउंट रणवीर को दे देते।

क्या बोले अरमान?

अरमान ने शो में कहा था कि अगर वह जीतते हैं तो विनिंग अमाउंट 25 लाख रुपये रणवीर शौरी को देंगे। अब शो के बाहर जब उनसे ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “उनके लिए तो ये बहुत छोटा अमाउंट है, उनके लिए तो आप न… लाइफ में कुछ भी दे सकते हो इस आदमी को। वो डिजर्व करता है और मैं चाहता हूं ट्रॉफी उसी को मिले।” शो में भी अरमान रणवीर को सपोर्ट करते नजर आते थे और अब भी वह उन्हें ही जीतते देखना चाहते हैं, जबकि उनकी पत्नी कृतिका भी जीत की रेस में शामिल हैं।

खुश हैं अरमान

अरमान मलिक शो के फिनाले से ठीक पहले आउट हुए और इस बात का उन्हें जरा भी गम नहीं है। इस पर उन्होंने कहा है कि वह इतने दिन शो में बने रहे और उनके लिए ये सरप्राइज था कि वो पूरा सीजन काट के आए हैं और फिलाले का एक ही दिन बचा था।

क्यों खुश हैं पायल?

पायल ने अपने व्लॉग में कहा है, “मैं बहुत खुश हूं कि अरमान जी बाहर आ गए हैं और आप लोग भी बहुत ज्यादा खुश होंगे। शायद आज मिठाई बांटेंगे अपने घर में। मैं इसलिए खुश हूं कि इतनी हेट मिलने के बाद उस इंसान को उस घर में रहना ही नहीं चाहिए था। सही हुआ कि वो निकल गए हैं। वो निकले किस वजह से हैं कि आपने इतना ज्यादा प्रेयर किया होगा सब लोगों ने अरमान जी निकल जाएं।”

पायल ने आगे कहा, “आप लोगों को खुशी मिल गई होगी कि वो शो से बाहर आ गए हैं। अब हेट फैलाना बंद कर दो. जब तक वो उस शो में थे तब तक आपने बहुत हेट दिया, अब मत देना।