Sana Makbul Wedding: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) को विनर मिल चुका है। सना मकबूल इस कॉन्ट्रोवर्सियल शो की विनर रही हैं। इस सीजन को एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था। सना ने शो को जीतकर अपने करियर को नया मोड़ दे दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन जीतने के बाद वो अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं। शो के जीतने के बाद उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आ गया है। अब उनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर है।

सना मकबूल के बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट करने की खबरें मीडिया में खूब हैं। शो के खत्म होने के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने उनका ग्रैंड वेलकम किया है। इसी दौरान उन्होंने अपनी और सना की शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। दरअसल, हाल ही में मीडिया ने श्रीकांत बुरेड्डी से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हो जाएगी तो सबको पता चल जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दो महीने में कुछ नहीं होने वाला, वक्त लगेगा पर पक्का होगा। उनकी शादी जरूर होगी और वो सबको बुलाएंगे।

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले स्ट्रीम हुआ था। शो में उनका मुकाबला कंटेस्टेंट नेजी और सना मकबूल के बीच रहा। इस बीच सना ने ट्रॉफी जीती और 25 लाख रुपए अपने नाम कर दिए। वहीं, नेजी फर्स्ट रनर अप रहे।

कौन हैं श्रीकांत बुरेड्डी?

बहरहाल, अगर सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के बारे में बात की जाए तो वो पेशे से बिजनेमैन हैं। वो एक लोन कंपनी के संस्थापक हैं। श्रीकांत का करोड़ों में बिजनेस हैं। इसके अलावा सना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि वो एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें ये शो ऑफर हुआ है।