‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से कोई हिंट नहीं दिया गया था। अब खबर आ रही है कि शो के ओटीटी वर्जन तीसरा सीजन 15 मई, 2023 से शुरू हो रहा है और टीवी से लेकर यूट्यूब स्टार्स तक इसमें शामिल होने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। BB 17 से सुर्खियों में आए अंकिता लोखंडे के पति यानी विक्की जैन उर्फ विक्की भैया का नाम भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए सामने आ रहा है। हालांकि उन्होंने इस खबर का खंडन किया है।
विक्की के अलावा ‘बिग बॉस 17’ की ईशा मालवीय का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें भी इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इनके अलावा टीवी एक्टर्स जैसे अरहान बहल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हाल ही में बाहर हुए शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे का नाम भी शो के लिए सामने आया है। इनके अलावा सिंगर श्रीराम चंद्रा को भी अप्रोच किया गया है।
ये यूट्यूबर्स बन सकते हैं शो का हिस्सा
शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए इस बार भी यूट्यूबर्स को लाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर तुषार सिलावट, रोहित जिंजुर्के, आर्यांशी शर्मा, संकेत उपाध्याय को अप्रोच किया गया है। ये सभी इस बार शो का हिस्सा हो सकते हैं। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन ने शो को खूब टीआरपी दिलाई थी। एल्विश ने शो के बीच में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, लेकिन वह शो के विनर बन गए थे।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ को पहले सीजन से ही खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें बिना किसी फिल्टर और अल्टरेशन के कंटेंट दिखाया जाता है। पहले सीजन में उर्फी जावेद, नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और दिव्या अग्रवाल ने शो को खूब कंटेंट दिया था। इसके बाद दूसरे सीजन में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन के अलावा मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब तीसरे सीजन को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।