रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ काफी चर्चा में है। शो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लोग उनकी दो शादियों पर विरोध जता रहे हैं। इसमें वो अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ पहुंचे थे, जिसमें से पहली वाइफ पायल घर से बाहर आ चुकी हैं और कृतिका के साथ वो अब भी घर में हैं। शो में लगातार घमासान देखने के लिए मिल रहा है। कृतिका को लेकर हाल ही में विशाल पांडे ने कमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें अरमान ने थप्पड़ मारा था। इस पर काफी बवाल मचा था। फिर यूट्यूबर अपनी दूसरी वाइफ के साथ आधी रात को कैमरे के सामने इंटीमेट होते दिखे थे। ऐसे में अब अरमान मलिक को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। उन पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है।इस मामले की एफआईआर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, जब इसके बार में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को पता चला तो वो अरमान पर बरस पड़ीं। उन्होंने कहा कि अरमान को जीने का हक नहीं है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में लगातार अरमान मलिक के दुष्कर्म वाले मामले की चर्चा चल रही है लेकिन, यूट्यूबर इसे छुपाते दिखे। उन्होंने कहा कि पायल के माता-पिता ने उन पर गलत आरोप लगाया है। इन सबके बीच घर से बाहर आते ही वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अरमान मलिक पर गुस्सा निकाला। चंद्रिका दीक्षित गेरा खुद को बिग बॉस से घर में सबसे सच्चा इंसान मानती हैं। उनका मानना है कि वो अपनी आंखों के सामने कुछ भी गलत होते हुए नहीं देख सकती हैं। जब विशाल पांडे ने कृतिका मलिक को सुंदर बुलाया था तो जब उस पर मुद्दा गरमाया तो चंद्रिका ने बार-बार उन्हें इस मुद्दे की वजह से नॉमिनेट किया। घर में वड़ा पाव गर्ल की दोस्ती अरमान और कृतिका के साथ ही थी।
उसे जीने का हक नहीं- चंद्रिका दीक्षित
अब घर से बाहर आते ही चंद्रिका के सुर बदले हुए दिख रहे हैं। जैसे ही उन्हें ये पता चला कि अरमान मलिक पर एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है तो उन्होंने तुरंत ही उनकी आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने गलाटा इंडिया से बात करते हुए कहा कि अगर ये खबर सही है और इसका सबूत है कि उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है तो उन्हें जीने का कोई हक नहीं है क्योंकि उनकी खुद की एक बेटी है तूबा। चंद्रिका ने बिग बॉस में कही अपनी बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बताया था कि वो जितना भाभियों के लिए नहीं करेंगे उससे ज्यादा बेटी के लिए कर जाएंगे। वड़ा पाव गर्ल ने कहा कि बेटी सिर्फ अरमान की नहीं है बल्कि हर किसी की है। वो कहती हैं अगर उनके बारे में उन्हें पहले पता होता तो वो कभी भी उनके साथ नहीं बैठतीं। चंद्रिका का मानना है कि जो उनके लिए गलत है तो गलत है।
ड्रग्स देकर बार-बार किया दुष्कर्म, लगा आरोप
सोशल मीडिया पर एक एफआईआर की कॉपी भी सामने आई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अरमान मलिक के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी है। इसमें पीड़िता का बयान और पुलिस की लगाई गई हर धारा साफ-साफ दिखाई दे रही है। वायरल एफआईआर की कॉपी की मानें तो इसमें पीड़िता का बयान लिखा है। उसने बताया है कि एक बार संदीप (अरमान मलिक) का पूरा परिवार अहमदाबाद चला गया था तो उन्होंने उसे ड्रग्स का इंजेक्शन दिया था, जिसके बाद लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता ने अरमान पर मार-पीट के भी आरोप लगाए हैं। बच्ची ने ये भी बताया कि वो ऐसा हर बार करता था। इससे वो परेशान हो गई थी। डर की वजह से उसने इस बात को अपनी मां को नहीं बताई। वहीं, लड़की का कहना है कि इन सबके बारे में पायल को पता था लेकिन वो उसे छुट्टी नहीं देती थीं। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी अरमान और उनकी फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है और ना ही जनसत्ता इस खबर की पुष्टि करता है।