इस वक्त के सबसे बड़े यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आने वाले हैं। ये लोग कभी मिडल क्लास हुआ करते थे टिक टॉक पर रील बनाते थे, लेकिन आज ये कई करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अरमान मलिक ने एक नहीं दो शादियां की हैं और इसके लिए उन्हें लोगों से बहुत भला बुरा भी सुनने को मिला, लेकिन वह अपनी पत्नियों को अपना गुडलक मानते हैं और आज अपनी लाइफ में काफी खुश हैं।
उनके पास शान, शौकत, पैसा, गाड़ी और घर किसी चीज की कमी नहीं है। अरमान मलिक के दोनों बीवियों से चार बच्चे हैं और उनका हंसता खेलता परिवार हैं, जिसके साथ वो चंडीगढ़ में रहते हैं। इस वक्त मलिक फैमिली बिग बॉस के शो को लेकर काफी सुर्खियों में है। दोनों माएं अपने बच्चों को छोड़ पति के साथ इस शो में हिस्सा लेने आई हैं और इनकी जर्नी काफी दिलचस्प होने वाली है।
बता दें कि भले ही ये लोग आज लैविश लाइफ जी रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि इनका परिवार बिखर गया था। कृतिका मलिक, अरमान की दूसरी पत्नी हैं और उनसे शादी के बाद पायल उन्हें छोड़कर चली गई थी। इसके बारे में ये लोग कई बार बता चुके हैं। लोगों के मन में इन्हें देखकर एक ही सवाल आता है कि ये लोग खुश कैसे रहते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जब पायल, अरमान और कृतिका को छोड़ अपने बड़े बेटे चीकू को लेकर चली गई थीं तो उन दोनों के लिए पायल के बिना रहना काफी मुश्किल हो गया था, वहां पायल का भी बुरा हाल था। तभी इन लोगों को एहसास हुआ था कि इनमें से कोई भी एक दूसरे के बिना नहीं रह सकता। दरअसल कृतिका और पायल बेस्ट फ्रेंड्स थे और इसी तरह अरमान की भी कृतिका से मुलाकात हुई थी।
लोगों ने कही घटिया बातें
अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को लेकर लोगों ने कई बातें कही, आज भी कुछ लोग उनके व्लॉग में भद्दे कमेंट्स करते हैं। मगर ये लोग उन्हें नजरअंदाज करते हुए अपने जीवन में खुश रहना पसंद करते हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में इन लोगों ने अपनी नेटवर्थ के बारे में बताया था और वो नेटवर्थ जो केवल 2 सालों में बनी है।
कितनी है नेट वर्थ?
अरमान मलिक के मुताबिक उनके पास 100 से 200 करोड़ की संपत्ति है। वह 10 फ्लैट के मालिक हैं, जिनमें से चार घर उनके परिवार यानी बीवी बच्चों के लिए है और बाकी में उनकी टीम, घर के हेल्पर्स रहते हैं। उनके पास स्टूडियो, म्यूजिक स्टूडियो, 6 एडिटर, 2 ड्राइवर, 4 पीएसयू हैं। ये सब उनके पास कोविड 19 के समय लगे लॉकडाउन के बाद आया है। पहले वो टिक टॉक से हर महीना ढाई लाख कमा रहे थे। इसके बाद वो धीरे-धीरे कॉन्टेंट पर काम करने लगे और अब यूट्यूब पर राज कर रहे हैं।