रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) अपने ग्रैंड फिनाले से महज कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में शो में वीकेंड का वार में मीडिया कर्मी आने वाले हैं, जिसका एक प्रोमो भी सामने आया है। इसे जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम और एक्स पेज से शेयर किया गया है। इस दौरान में घर में सभी की जर्नी के बारे में बात की गई। लेकिन, इस बीच अरमान मलिक और कृतिका को अपनी शादी की वजह से तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। मीडिया द्वारा उनकी शादी को लेकर सवाल उठाया गया है। इन तीखे सवालों का सामना करने के बाद कृतिका फूट-फूटकर रोई हैं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
जियो सिनेमा से शेयर किए गए प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि मीडिया कर्मी अरमान और कृतिका से तीखे सवाल कर रहे हैं। उनकी शादी को लेकर ढेरों सवाल किया। वहीं, कृतिका पर भी दोस्त के पति से शादी करने को लेकर सवाल दागे। अरमान से पूछा गया, ‘हम इस रिश्ते को क्या नाम दें?’ इस पर यूट्यूबर ने कहा, ‘कुछ रिश्तों ऐसे होते हैं, जिनके नाम नहीं होते हैं।’ फिर अरमान से पूछा गया, ‘चीटिंग इज ए च्वॉइज।’ इस पर अरमान ने कहा, ‘च्वॉइज होती तो छोड़ देता ना।’ वहीं, एक मीडिया कर्मी ने कहा कि नैतिकता का पाठ ना ही पढ़ाएं तो ही अच्छा है। इस पर यूट्यूबर कहते हैं कि उन्होंने ‘रखा’ तो दोनों ही वाइफ को है। इस पर सामने से जवाब आता है, ‘आपने रखा नहीं हैं उन्हें… आप रहते हैं उनके साथ।’
इसके बाद बारी आई कृतिका मलिक की तो उनसे कहा गया कि उन्होंने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है। इस पर कृतिका ने जवाब दिया, ‘उन्हें अरमान से प्यार हुआ है। हर किसी को प्यार होता है।’ उनके जवाब पर सामने से तीखा जवाब आता है, ‘डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है।’ ये सुनकर उनके होश उड़ जाते हैं। ऐसे में अब ये तो प्रोमो था बाकी वीकेंड का वार का ये एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि अरमान और कृतिका ऐसे कितने और तीखे सवालों का सामना करते हैं और अगला उनका स्टेप क्या होता है।
वायरल हुईं कृतिका की रोते हुए फोटोज
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कृतिका मलिक की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं। वो मीडिया सेशन के बाद अकेले बैठी होती हैं और अपनी तकलीफ किसी से बयां नहीं करती हैं। बताया जा रहा है कि वो अरमान मलिक तक से कुछ नहीं कहती हैं और अकेले में बस रोती हैं, अब इसका खुलासा तो एपिसोड में ही चल पाएगा।