‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों उनका नाम सांप के जहर की तस्करी के मामले में सामने आया था, जिसके बाद एक्टर को पुलिस ने पकड़ा था मगर पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया था। इस पर उन्होंने एक्शन लेने की बात भी कही थी। अब इन सबके बीच एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ भीड़ द्वारा झड़प की जा रही है और उनके दोस्त की कॉलर तक पकड़ ली जाती है। वो जैसे-तैसे वहां से निकल जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव 20 दिसंबर को अपने दोस्त और प्रोड्यूसर राघव शर्मा के साथ वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि भीड़ ने उन्हें घेर रखा है। कुछ लोग राघव को कॉलर पकड़कर खींच रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक स्थानीय शख्स ने एल्विश यादव और राघव से सेल्फी लेने का अनुरोध किया लेकिन, दोनों ने मना कर दिया। इसके बाद कहासुनी शुरू हुई और ये बहस झड़प में बदल गई।
वीडियो में देख सकते हैं कि झड़प के बीच धीरे-धीरे वहां लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ राघव शर्मा का कॉलर पकड़कर खींचने लगे। वीडियो में राघव लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं कि आप लोग क्या कर रहे हैं? इस दौरान एल्विश भी घबराए हुए नजर आए। एक शख्स एल्विश को भीड़ के बीच से निकाल कर आगे ले जाता है। जबकि राघव को लोग पीछे पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि वो यहां बदतमीजी कर रहे हैं।
बहरहाल, अगर एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी सीरीज ‘गुड़गांव’ रिलीज की गई है। इसके पहले वो म्यूजिक वीडियो ‘वहम’ में नजर आए थे। ये एक हरियाणवीं रैप सॉन्ग है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
