‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव को कुछ अज्ञात लोगों ने कॉल कर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। जिसके बाद एल्विश ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। एल्विश का कहना है कि उन्हें नहीं पता फोन किसने किया या करवाया है। मामला 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है। वह वजीराबाद गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने उन्हें डरा धमका कर 1 करोड़ रुपये की मांग की। एल्विश की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बनने से पहले एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उनकी फैनबेस बहुत स्ट्रॉन्ग है और ये ही कारण है कि वह ओटीटी के इतने बड़े शो के विनर बन गए हैं। इन दिनों एल्विश तमाम म्यूजिक एल्बम कर रहे हैं। शो जीतने के बाद वह पहले से भी अधिक व्यस्त हो चुके हैं। एल्विश पॉपुलर यूट्यूबर हैं और अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं।
उन्होंने साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, जिसमें वह वीडियोज बनाकर पोस्ट किया करते थे। देखते ही देखते वह एक जाने माने यूट्यूबर बन गए और आज वह करोड़ों के मालिक हैं। एल्विश के पास तमाम लग्जरी कारें हैं और उनका कार कलेक्शन फैंस को खूब पसंद आता है।
BB OTT 2 में वाइल्ड कार्ड बनकर गए थे एल्विश यादव
एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शुरुआत से नहीं थे, बल्कि वह 4 हफ्ते बीत जाने के बाद बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में गए थे। पहले दिन से ही एल्विश की दोस्ती शो के कई कंटेस्टेंट्स से गहो गई थी। पूजा भट्ट भी इस शो का हिस्सा थीं और वह एल्विश को काफी पसंद कर रही थीं। एल्विश का स्वभाव और फेयर गेम दर्शकों को इतना पसंद आया कि उन्हें विनर बना दिया। बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर बना है।
एल्विश को बाहर की दुनिया में लोग बहुत प्यार देते हैं। उनके फैंस की लंबी लाइन है। हर कोई उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए एक्साइटेड रहता है। ऐसे में एल्विश के पास धमकी भरा कॉल आना उनके फैंस को चिंता में डाल सकता है।