बिग बॉस ओटीटी 2 में बहुत ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस सीजन में दोस्ती, प्यार और दुश्मनी सब भरपूर देखने को मिल रहा है। भारतीय कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ इस बार दुबई के जद हदीद शो का हिस्सा हैं। जिनके कारण शो में काफी कुछ ऐसा हो रहा है जिसे भारत की जनता पसंद नहीं कर रही है। पहले जद हदीद ने एक चैलेंज में आकांक्षा पुरी को फ्रेंच किस किया और अब बेबिका के सामने उन्होंने पैंट उतार दी। इसे लेकर सलमान उनपर आग बबूला होने वाले हैं।

इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 में बहुत कुछ सामने आया है। जिसे लेकर सलमान खान वीकेंड का वार में सबकी क्लास लगाने वाले हैं। नए प्रोमो में, सलमान को बेबिका के साथ लड़ाई के दौरान बहस में जद हदीद की आलोचना करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबिका और जद के बीच तीखी लड़ाई हुई, जो इस हद तक बढ़ गई कि जैड ने अपनी पैंट उतार दी और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।

इसी को लेकर सलमान ने कहा,”इतने सारे रिएक्शन्स हैं। एक रो देता, ब्रेकडाउन होता, गुस्सा कर लेता, मारने को आता, घर छोड़कर चला जाता, गाली बक देता इंगलिश में, लेकिन ये क्या रिएक्शन है?

अब्दू भी बन गए हैं शो का हिस्सा

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने भी घर में एंटर किया है और सभी प्रतियोगियों से बात की। उन्होंने अपनी बिग बॉस की यादें ताजा कीं और घर को देख काफी खुश नजर आए।

बीते एपिसोड में आकांक्षा पुरी और जद हदीद की फ्रेंच किस दिखाई गई थी। जिसे लेकर इंटरनेट पर ढेर सारे रिएक्शन्स देखने को मिले। इसके बारे में बात करते हुए पुरी ने कहा था,”मैं चाहती थी कि जद यह समझें कि एक इंडियन फीमेल एक्ट्रेस होने के नाते किस से मुझे अजीब महसूस हुआ। मुझे उम्मीद थी कि वह आएंगे और मुझसे बात करेंगे और पूरी सिचुएशन के बारे में अपनी सफाई देंगे। इसके बाद जद को कैप्टन बनाया गया था, लेकिन उनकी कैप्टेंसी छीन ली गई और फुकरा इंसान, अभिषेक मल्हान को नया कैप्टन बना दिया गया।