सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन का जल्द ही फिनाले होने वाला है। इसके फिनाले के लिए महज 14 दिन का वक्त रह गया है। 13 अगस्त को शो का विनर मिल जाएगा। लेकिन, इससे पहले आशिका भाटिया के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया है। वो घर में केवल दो हफ्ते ही टिक पाईं। इस हफ्ते के लिए मनीषा रानी और आशिका भाटिया नॉमिनेटेड थीं, जिसमें एक्ट्रेस को बेघर होना पड़ा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। लेकिन, खबर पक्की बताई जा रही है।
बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो इसकी लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आशिका भाटिया को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है। इस पर लोग जमकर पोस्ट कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि अगली बार मनीषा रानी और एल्विश को टारगेट करेंगे और फिर मनीषा को घर से निकाल देंगे। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि मनीषा और आशिका दोनों को ही निकाल देना चाहिए। ताकि अभिषेक और एल्विश का गेम अच्छा हो सके। इसी तरह से लोग इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। खैर, अब शो में आगे और भी देखा दिलचस्प होगा कि फिनाले में कौन-कौन टिकता है और किसकी टक्कर होती है?
सलमान खान आए ट्रोल्स के निशाने पर
बीती रात ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया गया, जिसमें एक्टर एक बार फिर से कंटेस्टेंट से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ मजेदार बातें की और उनकी क्लास भी लगाई। इस हफ्ते उनके निशाने पर एल्विश यादव रहे। इस दौरान उन्होंने यूट्यूबर को कुछ ऐसा कह दिया कि ट्विटर पर #ElvishArmy और #ElvishYadav ट्रेंड करने लगा है।
दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने एल्विश से कहा कि ‘क्या तुम्हारी आर्मी 500 रुपए देकर तुम्हारे वीडियोज, शोज देखेगी, जो अभी मुफ्त में देख रही है?’ भाईजान के इतना कहने के बाद सोशल मीडिया पर #ElvishYadav और #ElvishArmy ट्रेंड करने लगा। उनके फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘करके देख लो जियो हैंग हो जाएगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘सलमान भाई, एल्विश के फैंस आपके फैंस तरह बिकाऊ नहीं हैं, जो फिल्म देखने तक नहीं आते।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘जिस दिन एल्विश आर्मी ने शो देखना बंद कर दिया, समझ आ जाएगा। सारा हाइप ट्रेंड सब खत्म।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और भाईजान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
