Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन काफी मजेदार चल रहा है। हालांकि शुरुआत में इस घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बड़े झगड़े देखने को नहीं मिले, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं बिग बॉस का घर लड़ाई का अखाड़ा बनता जा रहा है। लाइव फीड में देखा गया कि वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव और अविनाश के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई। इससे पहले पूजा भट्ट और जिया के बीच भी बहस दिखाई गई थी, जिसमें पूजा ने जिया को जमकर खरी खोटी सुनाई।

लाइव फीड में देखा गया सुबह की चाय के वक्त एल्विश और अविनाश के बीच कहा-सुनी हो गई। एल्विश ने अविनाश से पंगे लिए, जिसके बाद अविनाश को गुस्सा आ गया। अविनाश ने कहा,”मेरे मुंह पर आकर बोल, औरत की तरह पीठ पीछे मत बोल ना।” इसपर एल्विश ने कहा,”चल जा के मुंह छुपा, जा पेड़ के पीछे मुंह छुपा। आज की फुटेज मिल गई तुझको।”

एल्विश की बात पर भड़के अविनाश

एल्विश ने अविनाश से जो भी कहा उसके जवाब में उन्होंने कहा,”औरत की तरह मेरे पीछे लगा है, मर्द की तरह सामने बोल न।” इसके बाद एल्विश ने कहा,”बेवकूफ का बच्चा”। ये सुनते ही अविनाश आग बबूला हो गए और उन्होंने कहा,”बाप पर जाना मत।” अभिषेक इस बीच दोनों को शांत कराते दिखे।

पूजा भट्ट ने जिया को दिया रिएलिटी चेक

बीती रात के लाइव फीड में पूजा और जिया के बीच बहस दिखाई गई। पूजा का कहना था कि जिया टॉक्सिक हैं और लोगों का इस्तेमाल करती हैं। कभी वह 3 साल की बच्ची बन जाती हैं तो कभी चिल्लाने लगती हैं। उन्हें जिया का असली रूप नहीं समझ आता। इसपर जिया ने कहा कि वह ऐसी ही हैं। पूजा भट्ट ने अविनाश और फलक को भी जिया से दूर रहने के लिए कहा।

पूजा ने जिया को स्लो पॉइजन भी कहा। उन्होंने कहा कि जिया शुरू से ही दोस्त बनाकर उन्हें भड़काती हैं और अपना काम निकलते ही दूर हो जाती हैं। पूजा ने जद हदीद को भी जिया से सतर्क रहने की नसीहत दी।