Bigg Boss OTT 2 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। लड़ाई झगड़े तो इस शो में हमेशा से होते आए हैं, लेकिन इस सीजन में केवल एक ही ऐसी कंटेस्टेंट है जो हर बात पर अपना पक्ष खुलकर रख रही है। इसके लिए उन्हें घरवालों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। हम बात कर रहे हैं बेबिका धूर्वे की। अपनी बेस्ट फ्रेंड मनीषा के साथ तो उनका पैचअप हो गया है लेकिन अभिषेक मल्हान के साथ उनके झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बीते एपिसोड में बेबिका ने अभिषेक की परवरिश पर सवाल उठा दिया। बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया था, इसी बीच बेबिका और अभिषेक में कहासुनी हो गई और बेबिका ने उनकी परवरिश को लेकर कुछ बातें बोल दी। जिसपर अभिषेक ने अपना आपा खो दिया और दोनों की जमकर लड़ाई हुई।

भड़कीं पूजा भट्ट

दरअसल एक टास्क में अभिषेक और जिया को फैसला लेना था। इसमें अभिषेक ने अविनाष को चुना था। जिसके बाद पूजा और बेबिका ने जिया से सवाल किया था कि उन्होंने स्टैंड क्यों नहीं लिया। पूजा भट्ट को अभिषेक पर भड़कते देखा गया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बेबिका धूर्वे को बॉडी शेम करते हैं। उन्होंने कहा,”मुझे भी टुनटुन सुनना खटकता है। क्योंकि जिस दुनिया में मैं रहती हूं औरतों को टुन टुन नहीं बोलते। लेकिन मैं इसे अनदेखा करती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यही यहां की वाइब है लोगों को इससे दिक्कत नहीं है।”

क्यों रोईं जिया शंकर?

दरअसल जिया और जद हदीद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जद का कहना है कि वह जिया को अपनी बेटी की तरह प्यार करते हैं। जद के साथ बात करते हुए जिया ने कहा कि उन्हें जद और भगवान के अलावा कभी किसी ने पिता का नाम नहीं दिया। जिया ने कहा,”जिया शंकर, शंकर मेरा लास्ट नेम नहीं है, शंकर, भगवान शिव हैं।” रोते हुए जिया ने कहा कि कोई कभी उनका सहारा नहीं बना।