Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का ये दूसरा सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो का हर कंटेस्टेंट अपने आप में खास है। घर में झगड़े भी होते हैं लेकिन यहां लोगों की दोस्ती भी उतनी ही गहरी नजर आ रही है। ऐसे ही दोस्त बने थे बिहार की मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे। लेकिन इनकी दोस्ती में तब दरार आई जब मनीषा ने आलिया और अभिषेक के साथ उठना बैठना शुरू किया। कई दिनों से दोनों की बातचीत बंद थी लेकिन अब लगता है कि ये दोस्ती फिर से कमाल करने वाली है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के 18वें एपिसोड में कई ऐसे मोमेंट्स आए जिसने दर्शकों को चौंका दिया। मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के दोबारा बात करने से लेकर अभिषेक मल्हान की कप्तानी खोने तक, कई ऐसी चीजें हुई जो काफी दिलचस्प थीं।
ऐसे शुरू हुई बेबिका-मनीषा की बात
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर में मनीषा के सोने की व्यवस्था को लेकर जिया शंकर और मनीषा रानी के बीच बहस छिड़ गई। तब मनीषा ने जिया को बताया कि वह बेडरूम में अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं।
वहां एसी के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई है। मनीषा ने कहा कि वह बाहर काउच पर सो जाएंगी। लेकिन घर की कप्तान जिया ने अगर वह परमिशन के बिना अपना बिस्तर बदलती हैं तो ये नियम के खिलाफ है। इस बीच बेबिका अपनी पुरानी दोस्त मनीषा की तरफदारी करती दिखीं।
दोबारा बने दोस्त?
बेबिका ने जिया से कहा कि मनीषा को बाहर बेड पर सोने की परमिशन देनी चाहिए। बेबिका ने जिया से कहा कि उन्होंने देखा है कि मनीषा बीमार हैं और बेडरूम में सो नहीं पा रही हैं। इसके अलावा जब मनीषा को जेल की सजा दी गई, बेबिका को उन्हें खाना खिलाते और जिया की कैप्टेंसी के बारे में बात करते देखा गया। इसपर जिया ने दोनों की टांग खींची। इसपर बेबिका ने बताया कि उन्होंने और मनीषा ने बात करना शुरू कर दिया है।