Bigg Boss OTT 2 Ticket to Finale: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। कुछ ही दिनों में शो का विजेता घोषित हो जाएगा। यह शो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बिग बॉस टिकट टू फिनाले के लिए तीन कंटेस्टेंट चुने गए थे, बेबिका धुर्वे, एल्विश यादव और जिया सरकार। बिग बॉस ने उन्हें एक टास्क दिया था, जिसमें बेबिका बाहर हो गईं।
इस टास्क में मुकाबला जिया सरकार और एल्विश के बीच हुआ और दोनों के बीच टाई हो गया। इसके बाद बिग बॉस ने ये फैसला घरवालों पर छोड़ा कि दोनों में से किसी एक को टिकट टू फिनाले मिलना चाहिए या दोनों को ही नहीं मिलना चाहिए। घरवालों का कहना था कि जिया टिकट टू फिनाले डिजर्व नहीं करतीं और एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं और इतनी आसानी से उन्हें टिकट मिले ये सही नहीं होगा। इसके बाद घरवालों ने फैसला लिया कि दोनों को ही टिकट टू फिनाले नहीं दिया जाए।
इस पढ़ाव पर दोनों के हाथ से ये मौका निकल गया और बेबिका को इस बात से काफी संतुष्ट दिखीं। क्योंकि इस टिकट टू फिनाले की तीसरी दावेदार वही थीं। ये घोषणा होने के बाद मनीषा, अभिषेक, एल्विश और आशिका का बेबिका को लेकर गुस्सा साफ नजर आया।
बेबिका को पड़ी डांट
शुरुआत से ही पूजा भट्ट का लगाव बेबिका और मनीषा के प्रति देखा गया था। हालांकि अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं पूजा मनीषा से खफा नजर आ रही हैं। जब भी घरवाले बेबिका के खिलाफ हुए, पूजा हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ी नजर आईं। वह बेबिका को प्यार से संभालती और समझाती हैं। बेबिका भी उनकी बात को मानती हैं और उनका सम्मान करती हैं। लेकिन हाल ही के एपिसोड में बेबिका को पूजा ने फटकार लगाई, जिससे वह काफी नाराज हो गईं।
दरअसल टिकट टू फिनाले की बात पर बेबिका और मनीषा की बेहस हो रही थी। इसपर पूजा ने बेबिका को चुप होने के लिए कहा। इसके बाद बेबिका और अभिषेक खाने के टेबल पर बैठकर बहस में पड़ जाते हैं और पूजा, बेबिका को डांटती हैं और कहती हैं कि उन्हें बुखार है और तब भी वह लड़ रही हैं। ये सुनकर बेबिका वहां से चली जाती हैं और अपने बेड पर लेट जाती हैं। पूजा कुछ देर बाद उनके पास जाकर समझाती हैं। उन्हें कहती हैं वह उनकी केयर करती हैं और अपना समझती हैं, इसलिए उन्हें डांटती हैं।