सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन चल रहा है। जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। सलमान खान इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं। वीकेंड का वार में सलमान आते हैं और घरवालों के साथ बात करते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वीकेंड का वार सलमान नहीं होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी जगह कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक शो होस्ट करने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक अपने पुराने कमिटमेंट्स के कारण सलमान इस हफ्ते शो को होस्ट नहीं करेंगे। उनके बदले कृष्णा अपने मजेदार अंदाज में वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। कृष्णा अभिषेक इस सीजन में हर हफ्ते आकर घरवालों के साथ मजाक मस्ती करते हैं। Bigg Boss Tak के मुताबिक वीकेंड का वार में भी कृष्णा एक्टिविटी एरिया में अपने अंदाज में होस्टिंग करने वाले हैं।

बता दें कि इस वक्त बिग बॉस के घर में दो नए सदस्य मौजूद हैं। एल्विश यादव और आशिका भाटिया हाल ही में शो का हिस्सा बने हैं। लेकिन इस हफ्ते उनका सामना सलमान खान से नहीं होने वाला है। एल्विश के आने से बिग बॉस के घर में काफी हलचल देखने को मिल रही है। घर में आते ही अविनाश के साथ एल्विश का झगड़ा देखने को मिला।

पूजा और जिया के बीच छिड़ी बहस

पूजा और जिया के बीच बहस हुई। जिसमें पूजा ने जिया को टॉक्सिक कहा और लोगों का इस्तेमाल करने वाली बताया। पूजा ने कहा कभी जिया 3 साल की बच्ची बन जाती हैं तो कभी चिल्लाने लगती हैं। उन्हें जिया का असली रूप नहीं समझ आता। इसपर जिया ने कहा कि वह ऐसी ही हैं। पूजा भट्ट ने अविनाश और फलक को भी जिया से दूर रहने के लिए कहा था। हालांकि अगले ही दिन दोनों के बीच सुलह हो गई।

बिग बॉस के बेस्ट होस्ट हैं सलमान

सलमान खान को बिग बॉस के लिए बेस्ट होस्ट माना जाता है। बीते कई सालों से वह इस शो को होस्ट कर रहे हैं। अब वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को भी होस्ट कर रहे हैं और दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि सलमान अगले वीकेंड का वार होस्ट करेंगे या नहीं? अब तक कहा जा रहा है कि वह केवल इस हफ्ते नजर नहीं आएंगे।