‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का 17 जून की रात 9 बजे को आगाज हो गया। इस शो के 13 कंटेस्टेंट ने पहले दिन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए हिस्सा लिया। इसमें से कुछ को घर के अंदर एंट्री मिल गई है लेकिन आकांक्षा पुरी और पलक पुरसवानी अभी अंदर नहीं गई हैं। घर के अंदर जाने वालों में एक नाम यट्यूबर पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) का नाम भी शामिल है। ऐसे में बिग बॉस के घर के अंदर जाते ही उनकी पहले ही दिन क्लास लग गई। बिग बॉस ने जब गुस्सा निकाला तो यूट्यूबर बोले कि ‘वो किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं अगर निकलना है तो अभी निकाल दो।’

दरअसल, मामला कुछ ऐसा था कि बिग बॉस पुनीत की बाथरूम वाली बात पर भड़क जाते हैं। ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में देखा गया कि पुनीत बाथरूम में जाकर दो टूथपेस्ट की ट्यूब को अपने चेहरे पर मलते हैं। वो यहीं नहीं रुके बल्कि बेसिन के पास पड़ी हैंडवॉश की बोतल भी अपने सिर पर खाली कर ली। यूट्यूबर ने ये हरकतें करने के बाद कैमरे के सामने आकर कहा कि उन्हें रात में टूथपेस्ट लगाने की आदत है और वो ऐसा करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि सुबह बाकी घर वाले किस चीज से दांस साफ करेंगे। उनकी ये आदत है और वो ऐसा ही करेंगे। हालांकि, जब वहां अविनाश सचदेव और मनीषा रानी पहुंचीं तो वो पलट गए। उन्होंने कहा कि उन्हें चैलेंज दिया गया था कि टूथपेस्ट को मुंह पर लगाना है, जो कि जाहिर तौर पर झूठ था।

बिग बॉस ने लगाई क्लास

ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड खत्म होने के बाद। लाइव फीड शुरू होते ही बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग रूम में बुलाया और कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर के सख्त नियमों के बारे में बताया। सभी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि घर के कुछ नियम हैं, जिसकी अवहेलना वह कतई बदार्शत नहीं की जाएगी।

वहीं, बिग बॉस पुनीत को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि ‘घर के सामान को नुकसान पहुंचाना, बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना, यह बहुत बड़ी गलती है। ऐसे में बिग बॉस नहीं चाहते हैं कि कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा करें, जिससे घरवालों को किसी तरह का नुकसान पहुंचे। इसलिए ये पहली और आखिरी गलती होनी चाहिए। अगर ऐसा कुछ दोबारा होता है तो उसे निष्कासित कर दिया जा सकता है।’

पुनीत बोले- ‘निकाल दो’

बिग बॉस की चेतावनी के बाद जहां घर के सभी सदस्य पुनीत को समझाने की कोशिश करते हैं वहीं, उन पर किसी की भी बात का कोई असर नहीं पड़ता है। उल्टा वो कहते हैं कि उन्‍हें धमकी ना ही दें तो बेहतर है। वो यहां ये सब सुनने नहीं आए हैं। इसके साथ ही यूट्यूबर ने ये तक कह दिया कि अगर निकालना है तो निकाल दें। वो शो को छोड़कर जाने को भी तैयार हो गए। पुनीत इस बात पर भी नाज करते हैं कि बाहर की दुनिया में करोड़ों लोग उन्हें जानते हैं और उन्हें ऐसे शो की जरूरत नही है। धमकी तो कतई मत देना।