बिग बॉस ओटीटी 2 को शुरू हुए चार दिन हो गए है। इस शो को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बार इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। जिसके कारण ये टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी शो में अच्छे से अच्छे कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं। वहीं इस शो में एक ऐसा भी कंटेस्टेंट है, जिन्हें 12 घंटे में ही शो से बाहर कर दिया गया था।

डिजिटल क्रिएटर और कॉमेडियन पुनीत कुमार उर्फ लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के पहले कंटेस्टेंट रहे, जिन्हें शो से बाहर कर दिया गया। उन्हें किसी टास्क की वजह से नहीं बल्कि उनकी हरकतों की वजह से एविक्ट किया गया था। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बात करते सुने जा रहे हैं। इसके अलावा वह एमसी स्टेन पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं।

पुनीत ने एमसी स्टेन को लेकर कही यह बात

पुनीत कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को सुपरस्टार बताते हुए स्टेन को ‘कीड़े-मकोड़े’ कहा है। पुनीत सुपरस्टार ने अपने वीडियो में कहा कि ‘बिग बॉस गया भट्टी में, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, पुनीत सुपरस्टार था, है और आगे भी रहेगा। मैं ये बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन कीड़ा-मकौड़ा है, मुझे ललकारता है, मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है। मैं लाइव आकर सबकी पोल खोलूंगा, मैं सबकी एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं। तुम नल्ले भिखमंगे ये सोचते हो कि पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे, लेकिन पुनीत सुपरस्टार स्टार था और रहेगा।’

दोबारा एंट्री के लिए मांगी मोटी रकम

वहीं पुनीत अपने वीडियो में आगे कहते नजर आ रहे हैं कि ‘बेटा 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्‍टार को वाइल्‍ड कार्ड एंट्री करने के लिए। अगर तुम्‍हारे में दम हो तो। क्‍योंकि पुनीत कुमार है किंग और पुनीत कुमार के आगे लोग झुकते हैं सलाम ठोकने के लिए।’

पुनीत के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाइट कार्ड नहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री। दरअसल, वीडियो में पुनीत के मुंह से ‘वाइट कार्ड’ निकला जिस पर तमाम लोग रिएक्ट कर रहे हैं।