सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ काफी चर्चा में हैं। सोमवार यानी कि 14 अगस्त को इसका फिनाले है। सोमवार की शाम को इस सीजन का विनर भी लोगों को मिल जाएगा। शो में 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इसमें मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट के नाम शामिल हैं। घर में बचे सभी कंटेस्टेंट काफी स्ट्रॉन्ग हैं। वोटिंग लिस्ट में एल्विश और अभिषेक के बीच घमासान देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी लोगों का ध्यान खींचने में लगी हुई हैं। अब उन्होंने अपने बयान ‘छोटे लोग और छोटी सोच’ पर रिएक्शन दिया है। साथ ही अपने तंगहाली के दिनों को याद किया है।
पूजा भट्ट ने एल्विश यादव को ‘छोटे लोग और छोटी सोच’ वाले बयान पर सफाई दी है। वो इस बातचीत के दौरान कहती हैं कि उनका कहने का मतलब गरीबी या गरीब से नहीं था। उनकी बात का मतलब उनकी सोच से था। एक्ट्रेस ने यूट्यूबर से आगे कहा कि वो खुद भी बुरे दौर का सामना कर चुकी हैं और वो किसी की हैसियत को लेकर बात नहीं कर रही थीं।
पूजा ने शेयर किए तंगहाली के दिन
पूजा भट्ट बातों में आगे कहती हैं कि छोटे लोग से उनका मतलब पोजिशन, स्टेटस और बैंक बैलेंस से नहीं था। उनका मानना है कि अगर ऐसा रहता तो वो सबसे छोटी होतीं। उनके पिता महेश भट्ट जब बिग बॉस में आए थे तो उन्होंने बिना किसी संकोच के बताया था कि जब पूजा पैदा हुई थीं तो उनके पास 1200 रुपए तक नहीं थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनके पास कभी बैंक में 4 हजार रुपए पड़े हुए थे।
आपको बता दें कि पूजा भट्ट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वो ‘सड़क’, ‘दिल ही कि मानता नहीं’, ‘जख्म’ और ‘चाहत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।