एक्ट्रेस-फिल्ममेकर पूजा भट्ट इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा हैं और दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में पूजा अपने जीवन से जुड़े उन पहलुओं पर बात करने वाली हैं, जिनपर उन्हें पछतावा है। अपने को-कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए पूजा अपनी बॉलीवुड की जर्नी के बारे में भी बताने वाली हैं।
पूजा ने बताया कि कैसे अब भी वह नई-नई चीजें ट्राई करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस के शो में क्यों आई हैं। उन्होंने कहा,”अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां सारे लोग स्मार्ट ही हैं तो इसका मतलब आप गलत जगह हैं।” पूजा ने कहा कि उन्होंने जीवन में जो भी किया उन्हें उसका पछतावा नहीं है।
इन बातों का है पछतावा
पूजा ने कहा, “मैंने जो चीजें नहीं की मुझे उनका पछतावा है, जो चीजें की हैं उनका नहीं। मुझे लगता है कि कम से कम आपको कोशिश तो करनी चाहिए। भले ही आप हार जाओ या सब जीत जाओ, लेकिन कोशिश जरूर करनी चाहिए।”
‘बिग बॉस’ शो के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा,”हम क्या हैं ये हम छुपा नहीं सकते। जनता को सब समझ आता है। हमने से कोई एक ही जीतेगा, लेकिन ये जरूरी है कि हम कोशिश करें और अपना बेस्ट दें।” इस वक्त पूजा घर की कैप्टन हैं और आने वाले एपिसोड में पूजा को नॉमिनेशन टास्क के लिए भी विशेषाधिकार मिलेगा। पूजा तय करेंगी घर में किसे नॉमिनेट करना है।
सभी जानते हैं कि पूजा खुद बेहतरीन एक्ट्रेस और फिल्ममेकर होने के अलावा मशहूर इंडियन फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी हैं। इसके साथ ही वह आलिया भट्ट की बहन भी लगती हैं।
पूजा ने साल 1989 में आए महेश भट्ट की टेलिविजन फिल्म ‘डैडी’ में लीड रोल किया था। इसके बाद उन्होंने ‘दिल है के मानता नहीं’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बात फिल्म ‘सड़क 2’ में देखा गया था।