Manisha Rani-Jad Hadid Romantic Video viral: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ में जहां कंटेस्टेंट के बीच नोक-झोंक देखने के लिए मिलती है। वहीं, अभी तक के शोज में इन कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार भी देखने के लिए मिला है। इसमें कई जोड़ियां बनीं और बिगड़ी हैं। कइयों ने शो में ही शादी रचा ली। इसी कड़ी में अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन में प्यार की शुरुआत होती दिख रही है। ये प्यार मनीषा रानी और जैद हदीद के बीच उमड़ता दिख रहा है।

दरअसल, मनीषा रानी और शो के हैंडसम हंक कहे जाने वाले जैद हदीद का एक वीडियो जियो सिनेमा के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि मनीषा जैद को देखकर उनसे प्यार इजहार करती हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मनीषा, जैद से कहते हुए नजर आती हैं कि ‘हम तुमको नहीं छोड़ेंगे। तुमसे ही दिल की दिल जोड़ेंगे।’ इसके बाद जब जैद उन्हें चाय ऑफर करते हैं तो बिहार के दिलों की धड़कन मनीषा कहती हैं, ‘मेरे पास तुम हो।’ वो अपनी अदाएं भी दिखाती हैं और फिर कहती हैं, ‘लव यू टू द मून।’

मनीषा रानी ने किया Kiss

वहीं, मनीषा संग फ्लर्ट करने से जैद भी पीछे नहीं रहते हैं। वो मनीषा से पूछते हैं कि ‘क्या वो उन्हें किस करना चाहती हैं?’ इस पर मनीषा की खुशी की ठिकाना नहीं होता है और वो उन्हें गाल पर Kiss करती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कहती हैं कि ‘जैसे मैं तुमसे प्यार करती हूं वैसे कोई नहीं करता है।’ इस बीच दोनों कंटेस्टेंट के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। इनकी जोड़ी काफी चर्चा में आ गई है और घर में मनीषा रानी सारी लाइमलाइट अपने अंदाज से चुराते हुए नजर आ रही हैं। वो इस घर की मजबूत कंटेस्टेंट साबित हो सकती हैं।

शहनाज गिल से होती है मनीषा रानी की तुलना

आपको बता दें कि मनीषा रानी ने बिग बॉस में शिरकत कर अपने अंदाज से पहले ही दिन लाइमलाइट चुरा ली थी। बिहार की रहने वाली मनीषा को लोगं ने शहनाज गिल पार्ट-2 बताया था। उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। वो रियल लाइफ में अपनी क्यूटनेस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बहरहाल, अगर उनकी लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की थी मगर उन्हें पहचान टिकटॉक वीडियोज से मिली थी। उन्हें आखिरी बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया था।