सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का सीजन 2 काफी चर्चा में हैं। 14 अगस्त को इसका फिनाले है। इससे पहले एक साथ दो एविक्शन इस वीकेंड का वार एपिसोड में हुए, जो चौंकाने वाले थे। सोशल मीडिया पर मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को लेकर विनर्स के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में अब रील्स स्टार मनीषा के बचपन के दोस्त राकेश रौनक ने उन्हें लेकर कहा, ‘वो इस सीजन की विनर हैं।’ इसके साथ ही राकेश ने बताया कि वो शो बेस्ट एंटरटेनर हैं।
राकेश रौनक ने जनसत्ता.कॉम से खास बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने रील्स स्टार को लेकर कई बातें की। इसी बीच उनसे मनीषा को लेकर सवाल किया गया कि वो इरिटेट करती हैं? दरअसल, एक वीकेंड का वार एपिसोड में एल्विश यादव रो रहे होते हैं तभी मनीषा उनको चुप कराती हैं और फिर इस पर सलमान उन्हें डांटते नजर आते हैं और कहते हैं, ‘तुम इरिटेट मत करो यार…’। अब इसी को लेकर राकेश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस का इस बार का जो सीजन टिका हुआ है ना वो आज उनके ही दम पर टिका हुआ है। मेरी बात छोड़ दीजिए। मैं तो उनके घर का हूं। अपना तो सबको अच्छा लगता है। आप इंडिया के किसी भी कोने में किसी भी इंसान से बात करो। वो क्या कहते हैं उनसे पूछिए।’
राकेश आगे कहते हैं, ‘मुंबई के किसी सेलिब्रिटी से पूछिए वो क्या कहेंगे? मनीषा रानी हैं तो ही इस बार का सीजन है। आज जो बिग बॉस का टीआरपी इतना बढ़ा है। उसमें सबसे ज्यादा योगदान मनीषा रानी का है। वो एंटरटेनर हैं और चुटकियों में कंटेंट बना लेती हैं। खेल खेलो बिहारी से तो खेलो बेटा जरा होशियारी से… ऐसी-ऐसी लाइनें तो वो चुटकियों में बना लेती हैं। उन्होंने केवल बिहार को ही नहीं बल्कि देश को प्राउड फील करवाया है। वो नेचुरल में भी ऐसी हैं कि हंसाते-हंसाते आपके पेट में दर्द कर देंगी।’
मनीषा रानी को बिग बॉस का विनर मानते हैं राकेश
मनीषा रानी के बारे में बताते हुए राकेश रौनक ने कहा, ‘मैं उन्हें बिग बॉस की विनर के तौर पर देखते हैं। वो इस सीजन विनर हैं। इसमें कोई शक नहीं है। इसलिए कहा जाता सकता है कि जिस मेहनत से वो यहां तक पहुंची हैं। उन्हें योद्धा कहना ठीक होगा। बिहार और उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले लड़के और लड़की के लिए आसान नहीं होता है कि वो एक छोटे से गांव या कस्बे से निकलकर इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाए। वो मुंगेर से ताल्लुक रखती हैं और वहां की सोच आज भी ऐसी है कि अगर कोई कह दे कि उसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ज्वॉइन करना है तो उसे लोग पागल घोषित कर देंगे। वो पहले घर से लड़ीं फिर समाज से लड़ीं, जो अपने लिए सबसे लड़ सकता है वो कुछ भी कर सकता है।’
घर से भाग गई थीं मनीषा रानी
मनीषा रानी को बचपन से ही चकाचौंध की दुनिया पसंद थी। वो इसमें अपना करियर बनाने के लिए घर से भाग गई थीं और इस दौरान कोलकाता चली गई थीं। वहां वो चॉल में रहीं, जिसकी छत तक टपकती थी। बारिश के दिनों में वो चौकी के ऊपर चौकी डालकर सोया करती थीं। उनके लिए यहां तक आना कोई आसान बात नहीं है। उन्होंने अपने जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। जब टिकटॉक पर पॉपुलर हुईं तो ऐप बंद हो गया फिर जैसे-तैसे इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाए और पॉपुलर हुईं।