सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है। इस शो को हुए एक हफ्ता हो चुका है। ये शो काफी सुर्खियों में हैं। इसमें मनीषा रानी और जैद की केमिस्ट्री सभी को जंच रही हैं। वहीं, जैद हदीद भी मनीषा और आकांक्षा पुरी के साथ फ्लर्ट करने से पीछे नहीं हैं। अब वो अपनी एक अजीब हरकत की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है। एक्ट्रेस पलक पुरसवानी घर से बेघर हो गई हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं पहले हफ्ते के वीकेंड का वार में क्या कुछ खास रहा है?
सलमान खान ने खोली जिया शंकर की पोल
25 जून को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वीकेंड का वार का दूसरा दिन था। इसमें ‘भाईजान’ केवल घरवालों पर बरसते नहीं दिखे, बल्कि उनसे कुछ टास्क भी करवाए। घर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी आए और उन्होंने सभी को खूब एंटरटेन किया। सलमान ने इस दौरान जिया शंकर की क्लास लगाई। एक्टर ने जिया से पूछा कि आखिर उन्होंने पलक का नंबर क्यों ब्लॉक किया? उन्हें ऐसा क्यों लगा कि पलक आएंगी शो में तो उनसे ही झगड़ा करेंगी? इस पर जिया ने बताया कि शो में आने के कुछ महीने पहले उनका और पलक का झगड़ा हुआ था। कुछ कॉमन फ्रेंड्स एक-दूसरे के बारे में खबरें देते रहते थे। इसलिए उन्होंने पलक का नंबर ब्लॉक किया।
आकांक्षा को जैद ने गलत तरीके से छुआ
आकांक्षा, जैद हदीद के क्रश हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ शो में फ्लर्ट भी करते दिखते हैं। लेकिन बीते दिनों घर में कुछ ऐसा हो गया कि दुबई बेस्ड मॉडल ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। उनका और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आकांक्षा के बेहद करीब दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जैद हदीद एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रखते हैं और फिर उन्हें कसकर अपनी ओर खींचते हैं। इस दौरान वो काफी अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं और खुद को छुड़ाने की कोशिश करती हैं। फिर कहती हैं कि कोई उन्हें इस तरह से छुए वो ये पसंद नहीं करती हैं।
पलक पुरसवानी हुईं घर से बेघर
इसके साथ ही वीकेंड का वार में पहला कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुका है। वहीं, घर से बाहर जाने की लिस्ट में पलक पुरसवानी दूसरी कंटेस्टेंट रही हैं। उनसे पहले 24 घंटे के भीतर ही पुनीत सुपरस्टार को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
रकुल प्रीत सिंह की हुई घर एंट्री
वहीं, वीकेंड का वार में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की भी एंट्री हुई। उन्होंने शो में कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्त टास्क भी खेले। वो शो में आते ही ‘भाईजान’ को आई लव यू कहती हैं। हालांकि, एक्टर तुरंत समझ जाते हैं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई लव यू’ को प्रमोट कर रही हैं ना कि उन्हें ये तीन शब्द बोल रही हैं।
जिया शंकर और आलिया को लगता है पूजा से डर
सलमान शो में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि कौन कौन पूजा भट्ट से डरता है। ऐसे में जिया शंकर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया हाथ खड़ा करती हैं और कहती हैं कि वो पूजा भट्ट से डरती हैं। जिया से ‘भाईजान’ पूछते हैं कि क्यों डरती हैं? तो वो कहती हैं कि अगर उनसे कुछ भी कहा जाए तो पता नहीं उनका क्या रिएक्शन होगा। वहीं, पूजा भट्ट से जब पूछा गया कि लोग उनसे क्यों डरते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जो लोग डरते हैं वो खुलकर शो में नहीं आ रहे हैं। वो अपनी पर्सनैलिटी को छुपा रहे हैं।’