सलमान खान (Salman khan) का ओटीटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का सीजन 2 काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और फलक नाज को मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है। दर्शक शो पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसे आप और भी देख सकते हैं। शो को एक्सटेंड कर दिया गया है, जिसमें आप एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा ले सकते हैं। साथ ही इसने रिकॉर्ड भी दर्ज किया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को लेकर बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की गई है। इस पोस्ट की मानें तो शो को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सलमान खान ने ऐलान किया है कि लोग इस खूब प्यार दे रहे हैं और इसने 400 करोड़ मिनट वॉच टाइम रिकॉर्ड कर लिया है। ये आंकड़ा महज शुरू के दो हफ्तों का है।

बिग बॉस ओटीटी के इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की गई है, जिसके जरिए बताया गया है कि ‘4 बिलियन मिनट्स वॉच टाइम दर्ज किया गया है। 35 मिलियन व्यूवर्स शुरू के 15 दिनों में ही शो को देख रहे हैं। इसके साथ ही 150 मिलियन वोट्स दो हफ्तों में रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं।’ इसमें अभिषेक मल्हान यानी कि फुकरा इंसान को सबसे ज्यादा वोटिंग मिलने की आशंका जताई जा रही है।

ट्रोल हुए सलमान खान

सलमान खान की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में भाईजान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए आए थे। इसमें उन्हें चेक वाली व्हाइट और ब्लू शर्ट में देखा गया था। इसी दौरान की उनकी एक फोटो वायरल हो रहा हा, जिसमें उनके हाथ में सिगरेटनुमा चीज दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह से अब एक्टर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इससे पहले वाले वीकेंड का वार एपिसोड में एक्टर को कल्चर का ज्ञान देते हुए देखा गया था। इन सभी बातों को उनकी इस फोटो से कनेक्ट करके लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि अब वो खुद क्या कर रहे हैं? हालांकि, इस पर अभी सलमान का रिएक्शन सामने नहीं आया है।