सलमान खान (Salman khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने के लिए मिल रहा है। बीते दिन ही इसका पहला वीकेंड का वार दिखाया गया है। इस शो को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। ऐसे में वीकेंड का वार (Bigg Boss OTT 2 Weekend ka Vaar) में कुछ कंटेस्टेंट को सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई है। साथ ही चर्चा ये भी है कि वीकेंड का वार के दूसरे दिन यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार की वापसी हो सकती है। चलिए बिग बॉस के बड़े अपडेट्स पर नजर डालते हैं…

शो में मनीष पॉल ने की शिरकत

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मनीष पॉल ने बीते दिन शिरकत की। टीवी होस्ट और एक्टर ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने घर में जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ टास्क भी खेला। इस दौरान सलमान खान अभिषेक को सलाह भी देते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि वो दबे और भटके हुए नजर आए। ‘भाईजान’ ने मल्हान से उस एक्साइटमेंट को वापस लाने को कहा, जिसके साथ उन्होंने शो में एंट्री की।

आकांक्षा पुरी पर बरसे सलमान खान

वहीं, अभिषेक के बाद सलमान खान ने एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी पर गुस्सा निकाला। पहले एक्टर ने आकांक्षा को कांटो वाली कुर्सी पर बिठाया। फिर बेबिका धुर्वे के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने के लिए फटकार लगाई। भाईजान ने फटकारते हुए एक्ट्रेस से पूछा कि वो बेबिका को बार-बार शर्मिंदा क्यों कर रही हैं? वो बेबिका की मानसिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रही हैं। साथ ही मेडिकल जांच का भी सुझाव दे रही हैं।

इसके साथ ही सलमान खान, आकांक्षा से कहते दिखते हैं कि उनकी ये चुगलियां करने और झूठी कथा सेट करने की आदत घर के अंदर और बाहर भी है। यहां बेवजह झूठी कहानी सुनाने की जरूरत नहीं है। सलमान ये भी कहते हैं कि अगर उन्हें लगता है कि बेबिका उनको दुख पहुंचाने वाली हैं तो वो गलत बोल रही हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ की लगाई क्लास

सलमान खान यहीं नहीं रुके उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी की भी क्लास लगाई। शो में वो अपने पिछले रिश्ते और असफल शादी के बारे में बात करती दिखी थीं। इसकी वजह से भाईजान ने उनकी क्लास लगाई। उन्हें समझाते हुए कड़वी बातें सुझाई।